Abhijeet Bhattacharya: सलमान खान के बाद अभिजीत ने इस पॉपुलर सिंगर पर साधा निशाना, बोले- मेरे घर पर टिकट…

Abhijeet Bhattacharya: बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान के बाद अब पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ और कारन औजला पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस सिंगर्स के कॉन्सर्ट के टिकट्स उनके घर में ऐसे ही पड़े रहते हैं.

By Sheetal Choubey | January 15, 2025 6:27 PM
an image

Abhijeet Bhattacharya: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने गानों से ज्यादा अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरते हैं. सिंगर ने कुछ वक्त पहले सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने सलमान खान को ठरकी और दारुबाज कहा था. अब गायक ने पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और करण औजला पर तंज कसा है कि वे संगीत कार्यक्रमों में गाने के बजाय सिर्फ नाचते हैं. यही नहीं उन्होंने तो यह तक कहा कि उनके बच्चे कभी भी दिलजीत दोसांझ या करण के शो पर पैसा खर्च नहीं कर सकते हैं. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.

अभिजीत ने किया दिलजीत और करण पर कटाक्ष

अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में जूम के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वह बचपन से ही कॉन्सर्ट करते आए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिग्गज दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर भी ऐसे शो किया करते थे, जहां दर्शक लंबे वक्त तक बैठकर उनकी आवाज में डूब जाते थे. अभिजीत ने आगे दिलजीत और करण पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यहां तक कि मेरे शो में भी, लोग परफॉर्मेंस का आनंद लेने के लिए बैठे होते हैं और वे मेरे लिए ताली बजाते हैं. इसे एक संगीत कार्यक्रम कहा जाता है. जिनकी बात हो रही है यानी दिलजीत और करण वो गाते नहीं हैं, सिर्फ डांस करते हैं. पहले सुपरस्टार डांस करते हैं मेरे गानों पर, अब अमेरिकी सितारे भी करते हैं.”

‘मेरे घर पर टिकट पड़े रहते हैं इनके कॉन्सर्ट…’

अभिजीत ने आगे कोल्हापुर में अपने कॉन्सर्ट करने के लिए कहा, “कोई टिकट नहीं खरीदेगा. इनका नाम सुना नहीं होगा तो इसका मतलब ये है कि वो लोग पिछड़े हैं? मेरे घर पर टिकट पड़े रहते हैं इनके कॉन्सर्ट के. मेरे बच्चे इसे दूसरों के बीच बांटते हैं. मेरे बच्चे कभी पैसे डालकर टिकट नहीं लेंगे.” उन्होंने यह भी कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर आज कोई ट्रेंड कर रहा है तो कल कोई और करेगा. अभी एवोकाडो चल रहा है, कल मूली होगी. अगर आप मुझे एवोकाडो दोगे तो मैं नहीं खाऊंगा। मुझे इनके बीच रहना ही नहीं है.”

यह भी पढ़े: Bigg Boss 18: मां का खत पढ़कर टूट गए करणवीर, नहीं थमे आंसू, देखें इमोशनल VIDEO

Exit mobile version