23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Abhishek Bachchan संग निम्रत कौर के लिंकअप की खबरों के बीच, अमिताभ बच्चन का ‘हैंड रिटेन लेटर’ वायरल

Abhishek Bachchan और निम्रत कौर के लिंकअप की अफवाह इन दिनों बॉलीवुड में हॉट टॉपिक बने हुए हैं. इसी बीच अमिताभ बच्चन का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बी निम्रत की तारीफें करते नजर आए हैं. आइए बताते हैं उस लेटर में और क्या लिखा है.

Abhishek Bachchan और निम्रत कौर की लिंकअप की अफवाह इन दिनों बॉलीवुड में सुर्खियां बटोर रही हैं. आए दिन यूजर्स इनसे जुड़ी कोई न कोई पुरानी वीडियो या खबर ढूंढ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. इसी बीच फैंस ने अब अमिताभ बच्चन का एक पुराना ‘हैंड रिटेन लेटर’ खोज निकाला है. जिसमें बिग बी निम्रत कौर की तारीफों की पुल बांधते हुए नजर आए हैं. इस लेटर में अमिताभ बच्चन ने निम्रत की ‘दसवीं’ फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ की है. अब यह लेटर सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना हुआ है.

यहां देखें अमिताभ बच्चन का हैंड रिटेन लेटर

अमिताभ बच्चन का निम्रत को लेटर

अमिताभ बच्चन ने निम्रत कौर की तारीफ करते हुए लेटर में लिखा, ‘हमारी मुश्किल से ही बातचीत या मीटिंग हुई होगी. YRF के इवेंट पिछली बार शायद एक एड के लिए कॉम्प्लिमेंट दिया था. लेकिन दसवीं में आपका काम बहुत शानदार है. बारीकियां, जेस्चर, सबकुछ. मेरी तरफ से बहुत बधाई और काम के लिए सराहना. एक्ट्रेस ने साल 2022 में इस लेटर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, ’18 साल पहले जब मैं मुंबई आई थी तो ये कल्पना करना कि किसी दिन अमिताभ बच्चन मुझे मेरे नाम से जानेंगे. हमारी मुलाकात को याद करेंगे और मेरे एड के लिए मेरी तारीफ करेंगे. और फिर कुछ समय बाद फूल भेजेंगे और एक नोट लिखेंगे. ये लिए किसी सपने से कम नहीं है.

निम्रत कौर ने बिग बी को जताया आभार

निम्रत कौर ने लेटर में आगे अमिताभ बच्चन को आभार व्यक्त करते हुए लिखा, सर आपको मेरा सह प्रेम अनंत धन्यवाद. आज अल्फाज और भावनाएं दोनों कम पड़ रही हैं. आपको यह स्नेहपूर्वक पत्र आजीवन मुझे प्रेरित करता रहेगा और आपसे इस अमूल्य गुलदस्ता रूपी आशीर्वाद की महक मेरी जिंदगी के हर कदम पर बनी रहेगी. आपसे मिली इस शाबाशी से एक चुप्पी महसूस हो रही है… जैसे किसी विशाल पर्वत या प्राचीन मंदिर के सामने होती है. आपकी श्रद्धालपूर्वक, सदैव आभारी, निम्रत.

अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर का रिश्ता

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादीशुदा जिंदगी में बीते कई वक्त से मनमुटाव चल रहा है. इसके बाद उनके तलाक की खबरें भी तेज हुईं. हालांकि, इस पर अभी दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. उनके तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर को लेकर अवफाह उड़ी कि वह दोनों रिलेशनशिप में हैं और ऐश्वर्या संग तलाक के पीछे निम्रत का ही हाथ है. हालांकि, अपने लिंकअप की खबरों पर निम्रत और अभिषेक का भी कोई रिएक्शन नहीं आया है. मालूम हो कि अभिषेक और निम्रत एक साथ साल 2022 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘दसवीं’ में एक साथ नजर आ चुके हैं. फिल्म में दोनों ने पति पत्नी का किरदार निभाया था.

Also Read: Nimrat Kaur: निमरत का वायरल वीडियो, फ्रेंडशिप पर दिया खास मैसेज, अभिषेक बच्चन संग जुड़ी अफवाहें तेज

Also Read: Fact Check: अभिषेक बच्चन और निमृत कौर के रिश्ते का क्या है सच? ऐश्वर्या राय की वायरल तसवीर का सच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें