कभी एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट हुआ करते थे ये टीवी सितारे, आज बन गए हैं हिट स्टार
बॉलीवुड ही नहीं एयरलाइन्स का जॉब भी ग्लैमर से भरपूर माना जाता है. इसमें जॉब के दौरान कई बार लोगों को बॉलीवुड और टीवी में करियर बनाने तक का मौका मिल जाता है. इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे है जो टीवी में आने से पहले एयरलाइन्स में जॉब करते थे.
![कभी एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट हुआ करते थे ये टीवी सितारे, आज बन गए हैं हिट स्टार 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/caa94fe0-1a80-4d12-9a34-262c9a560335/dipika.jpg)