Loading election data...

अब इस एक्टर की मां को हुआ कोरोना, नानावती अस्पताल में भर्ती

Satyajeet Dubey- बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे की मां कोरोना वायरस की शिकार हो गई हैं. एक्टर की मां 54 साल की हैं और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर की है. फिलहाल सत्यजीत की मां मुंबई के एक अस्पताल में अभी आइसोलेशन वार्ड में हैं.

By Divya Keshri | May 17, 2020 12:29 PM

बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे (Satyajeet Dubey) की मां कोरोना वायरस की शिकार हो गई हैं. एक्टर की मां 54 साल की हैं और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर की है. फिलहाल सत्यजीत की मां मुंबई के एक अस्पताल में अभी आइसोलेशन वार्ड में हैं.

Also Read: इस एक्टर के पिता हुए कोरोना पॉजिटिव, BMC ने बंगला किया सील

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया, कि उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वो बताते हैं, बीते कुछ दिन से मेरी मां, बहन और मेरे लिए थोड़े मुश्किल साबित हुए हैं. कुछ दिनों से मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी. उन्हें माइग्रेन था, तेज बुखार भी था और शरीर में दर्द भी महसूस हो रहा था. हमने उनका कोरोना टेस्ट करवाया और वो पॉजिटिव पाई गईं. उन्हें नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. मुझे उम्मीद है कि वो और मजबूत होकर बाहर आएंगी. मुझे और मेरी बहन को कोई लक्षण नहीं है.

गौरतलब है कि सत्यजीत दुबे ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ऑलवेज कभी कभी से की थी. इसके अलावा वो लक लक की बात, बांके की क्रेजी बारात में नजर आए थे. इसके अलावा वो झांसी की रानी और महाराज की जय हो जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं.

Also Read: शाहरुख खान ने इस लॉकडाउन से क्या सीखा? शेयर कर फैंस को बताया

बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर फ्रेडी दारूवाला के पिता को कोरोना वायरस हो गया था. इस बात की पुष्टि खुद फ्रेडी ने की थी. उनके पिता 67 वर्ष के हैं और उन्हें ‘होम आइसोलेशन’ में रखा गया है. इसके साथ ही उनके बंगले को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सील कर दिया गया था. हिंदुस्तानटाइम्सडॉटकाम से उन्होंने कहा था, ‘मेरे पिताजी में बुखार और शरीर में दर्द जैसे मौसमी लक्षण दिखाई दे रहे थे. इसलिए हमने इसे हल्के में लिया. मामले को गम्भीरता से लेते हुए हमने जब तीन-चार दिन बाद जांच कराया तो, वह कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले. डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही आइसोलेट रहने की सलाह दी है.’

Next Article

Exit mobile version