22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप कुमार से पहले इस एक्टर के प्यार में थीं मधुबाला, इस वजह से टूटा था रिश्ता,एक्ट्रेस की बहन ने किया खुलासा

मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी कौन नहीं जानता. दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे, लेकिन उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई. दोनों कानौ साल लंबे रिलेशनशिप में थे. लेकिन क्या आप जानते है दिलीप कुमार से पहले एक्ट्रेस किसके प्यार में थी.

Madhubala Birth Anniversary: फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) की आज 90वां जयंती है. मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था. उनकी खूबसूरती का दीवाना हर कोई था. आज भी लोगों को फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ की अनारकली और सलीम की अधूरी प्रेम कहानी याद है. दिलीप कुमार संग उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई. लेकिन क्या आप जानते है कि उन्हें पहली बार एक्टर प्रेमनाथ से प्यार हुआ था.

मधुबाला इस एक्टर के प्यार में थीं

मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी कौन नहीं जानता. दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे, लेकिन वो कभी एक ना हो सके. मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने ईटाइम्स से एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्हें पहली बार प्रेमनाथ से प्यार हुआ था. इस बारे में उन्होंने कहा, लेकिन उन दिनों हिंदू और मुस्लिम शादी नहीं कर रहे थे. आज समय बदल गया है. मेरे पिता ने उनके रिश्ते पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वह परिवार के प्रति जवाबदेह है.

इस वजह से टूटा था रिश्ता

मधुर भूषण ने आगे बताया, यह उनके लिए मुश्किल नहीं था. यह एक शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप था. दोनों अपना करियर बनाना चाहते थे. यह ऐसा था जैसे लड़का लड़की से मिलता है और वे एक साथ भविष्य के सपने देखने लगते है. बता दें कि मधुर ने साल 2013 में मधुबाला और प्रेमनाथ की लवस्टोरी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, एक्ट्रेस को पहले प्रेमनाथ से प्यार हो गया था और ये रिश्ता छह महीने तक चला था. प्रेमनाथ चाहते थे कि एक्ट्रेस अपना धर्म परिवर्तन कर ले, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

दिलीप कुमार को एक्ट्रेस भूली नहीं थीं

बता दें कि मधुबाला और दिलीप कुमार नौ साल लंबे रिलेशनशिप में थे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया. मधुर भूषण ने खुलासा किया, वह उन्हें कभी नहीं भूली. वह ब्रीच कैंडी अस्पताल भी आये थे जब वह बीमार थी और उनसे कहा कि वे फिर से साथ काम करेंगे. तब उसकी शादी नहीं हुई थी. उनकी शादी के बाद, वे कभी नहीं मिले.

Also Read: Gadar 2: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर कब आएगा? रिलीज डेट आई सामने! जानें कहां देख सकेंगे वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें