Adipurush Box Office Collection Day 7: प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने विवादों के बीच ओपनिंग डे पर धुआंधार कमाई की. हालांकि बाद में फिल्म के डायलॉग्स से लेकर कैरेक्टर सबको काफी ट्रोल किया गया. यूजर्स आदिपुरुष की स्क्रिनिंग पर बैन तक लगाने की मांग कर रहे हैं. इन सब बातों का बॉक्स ऑफिस पर गहरा असर पड़ा. थियेटर्स में न के बराबर दर्शक है. वहीं कमाई भी काफी धीमी हो गई है. आइये जानते हैं एक हफ्ते में आदिपुरुष ने कितनी कमाई की.
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म के डायलॉग्स भी बीते दिनों बदले गये हैं. साथ ही मेकर्स दर्शकों को स्पेशल डिस्काउंट दे रहे हैं. बावजूद इसके कोई भी फिल्म देखने को तैयार नहीं है. यही आलम रहा तो 500 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो सकती है. फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर 86.75 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन इसने 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.10 करोड़, चौथे दिन 16 करोड़, पांचवे दिन 10.80 करोड़, छठे दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया. अब गुरुवार को फिल्म ने महज 5.50 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद आदिपुरुष का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 260.55 करोड़ रुपये हो गया है.
-
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1- 86.75 करोड़
-
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2- 65.25 करोड़ रुपये
-
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3- 69.10 करोड़ रुपये
-
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 4- 16 करोड़ रुपये
-
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5- 10.80 करोड़
-
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6- 7.50 करोड़
-
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7- 5.50 करोड़
-
कुल 260.55 करोड़
आदिपुरुष के प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज़ ने घोषणा की है कि दर्शक आज यानी शुक्रवार को 150 रुपये में 3डी में आदिपुरुष देख सकते हैं. ये अनाउंसमेंट सोमवार और मंगलवार को आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट के बाद हुआ है. टी-सीरीज़ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया. जिसमें लिखा था, “22 और 23 जून को विशेष ऑफर… सिर्फ 150 रुपये में 3डी में भव्यता का अनुभव लें. अब हर भारतीय देखेगा आदिपुरुष. परिवारों को आमंत्रित किया गया है. संपादित और बदले हुए संवादों के साथ.”