Adipurush OTT Release: ओटीटी पर कब-कहां देख सकते है प्रभास की ‘आदिपुरुष’,मेकर्स ने की इतने करोड़ की तगड़ी डील!
आदिपुरुष ओपनिंग डे पर 25 से 30 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है. ओम राउत द्वारा निर्देशित मूवी को लेकर काफी क्रेज है. मूवी आज रिलीज हो गई है. वहीं, इसके ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आ गई है.
Adipurush OTT Release: साउथ सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान-स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष‘ आज लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई है. ट्विटर पर प्रभास और फिल्म ट्रेंड कर रहा है. अब खबर है कि फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के 52 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इसके लिए करीब 250 करोड़ रुपए की डील साइन की है.
पहले दिन कितना कमाएगी आदिपुरुष?
आदिपुरुष ओपनिंग डे पर 25 से 30 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है. ओम राउत द्वारा निर्देशित मूवी को लेकर काफी क्रेज है. इसके ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स बेच दिए हैं. यानी अब यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमाई करेगी.
इतने करोड़ की हुई है डील
रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए 250 करोड़ रुपये की डील ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ की है. 52 दिन बाद अगर आपके पास अमेजॉन का सब्सक्रिप्शन है, तो आप फ्री में इसे देख सकते है. वहीं, फिल्म ने म्यूजिक, सैटेलाइट और अन्य डिजिटल राइट्स की बिक्री से 432 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर ली है. फिल्म का बजट 500 करोड़ है.
Also Read: Adipurush: हनुमान जी के बगल वाली सीट बुक करने के लिए खर्च करनी होगी मोटी रकम? सामने आया अब पूरा सच
इतने स्कीन्स पर रिलीज होगी आदिपुरुष
आदिपुरुष साल की सबसे बड़ी रिलीज होने की संभावना है. अब तक, इसे हिंदी में कम से कम 4,000 स्क्रीन और सभी भाषाओं में 6,200 स्क्रीन पर रिलीज़ करने की उम्मीद है. जबकि फिल्म 2डी और 3डी में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर कृति ने एक कहा कि वह आदिपुरुष में राघव (राम) की भूमिका निभाने वाले प्रभास के अलावा किसी और की कल्पना नहीं कर सकती है, क्योंकि अभिनेता के शांत व्यवहार और बेहतरीन एक्टिंग स्कील्स है.