18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adnan Sami: नहीं रही गायक अदनान सामी की मां बेगम नौरीन, 77 साल की उम्र में हुआ निधन

Adnan Sami के सिर पर गम के बादल छाए हैं. आज सोमवार, 7 अक्टूबर को उनकी मां बेगम नौरिन सामी खान का 77 साल की उम्र में देहांत हो गया. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है.

Adnan Sami: भारतीय सिनेमा के गायक अदनान सामी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, आज गायक की मां बेगम नौरीन सामी खान का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोमवार, 7 अक्टूबर की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. हालांकि, अब तक उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है.

अदनान सामी की मां का निधन

अदनान सामी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां बेगम नौरीन सामी खान की तस्वीर पोस्ट करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा कि, “बहुत दुख और असीम दुख के साथ मैं हमारी प्यारी मां बेगम नौरीन सामी खान के निधन की घोषणा करता हूं… हम गहरे दुख में डूबे हुए हैं. वह एक अविश्वसनीय महिला थीं, जिन्होंने अपने संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के साथ प्यार और खुशी साझा की. हम उन्हें बेहद याद करेंगे. कृपया उनकी दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करें. अल्लाह हमारी प्यारी मां को जन्नत-उल-फिरदौस में आशीर्वाद दे…आमीन…”.

सेलेब्स और फैंस ने व्यक्त की संवेदना

अदनान सामी की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने संवेदना व्यक्त की. एक्ट्रेस मिनी माथुर ने कॉमेंट किया कि, “प्रिय अदनान, रोया और मदीना, मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है. परिवार को शक्ति की कामना करता हूं.” वहीं, सिंगर राघव ने लिखा, “भाई, आपको प्यार.” इसके अलावा एक फैन ने लिखा, “शांति से आराम करें. भगवान आपको अथाह दुख से उबरने की शक्ति दे.” जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि, “अल्लाह उसे जन्नत में सबसे अच्छी जगह दे. मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है. अल्लाह आपको इस नुकसान को सहने की शक्ति दे.”

गायक के बारे में

अदनान सामी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने गायक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन गाने दिए हैं. आखरी बार वह सलमान खान और करीना कपूर की साल 2015 की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में भर दो झोली मेरी गाते नजर आए थे.

Also Read: Stree 2: अमर कौशिक ने स्त्री फ्रेंचाइजी में श्रद्धा कपूर के किरदार के असली नाम से उठाया पर्दा, बोलें ‘नाम जो है उसका…’

Also Read: Horror Universe Update: भेड़िया 2 को लेकर डायरेक्टर अमर कौशिक ने दी बड़ी अपडेट, खोले रूही के कहानी से जुड़ने के राज 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें