24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Border 2 के लिए सनी देओल लेंगे 50 करोड़! Gadar 2 के बाद इस फिल्म में एक्टर दुश्मनों के करेंगे दांत खट्टे

जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. देशभक्ति वाली इस मूवी को सबने काफी पसंद किया था. अब 'बॉर्डर 2' को लेकर अपडेट आ रहा है. इसमें सनी एक बार फिर से दुश्मनों के छक्के छुड़ाएंगे.

Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों गदर 2 की सफलता की वजह से सातवें आसमान पर है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इसने जमकर कमाई भी की. फिलहाल सनी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी है. अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ने जवान और पठान के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली. गदर 2 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. 22 साला बाद सकीना और तारा सिंह की जोड़ी को देखकर उनके चाहने वाले काफी खुश हुए. फिल्म स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में रिलीज हुई थी, ने सिंगल-स्क्रीन थिएटरों के साथ-साथ पूरे भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों में तेजी से लोकप्रियता हासिल की. फिल्म ने बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित किया और भारत में 525.45 करोड़ रुपये की कमाई की. इस बीच सुनने में आ रहा है कि बॉर्डर 2 के लिए एक्टर ने तगड़ी डील साइन की है.

‘बॉर्डर 2’ के लिए सनी देओल ने ली 50 करोड़

जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर’ 1997 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. देशभक्ति वाली इस मूवी को सबने काफी पसंद किया था. इसमें सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्न, पूजा भट्ट, तब्बू, कुलभूषण खरबंदा और राखी ने अहम भूमिका निभाई थी. अब ‘बॉर्डर 2’ को लेकर अपडेट आ रहा है. बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सनी ने बॉर्डर 2 के लिए मोटी रकम चार्ज की है. 50 करोड़ की फीस के अलावा वो निर्माताओं द्वारा अर्जित मुनाफे में से कुछ हिस्सा लेंगे. सूत्र ने बताया कि सनी इसके हकदार हैं क्योंकि उनकी उपस्थिति बॉर्डर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है. निर्माता सनी के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से बहुत खुश थे.

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग अगले साल होगी शुरू

कहा जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी और इसमें आयुष्मान खुराना, एमी विर्क और अहान शेट्टी जैसे कलाकार होंगे. वहीं, रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू में सनी ने बॉर्डर 2 को लेकर खुलासा किया था कि, “ये हम बहुत पहले करने वाले थे…2015 में. पर फिर मेरी पिक्चर नहीं चली, तो लोग घबरा के नहीं बनाना चाह रहे. अब सब बोल रहे हैं हमें करनी है.” ‘बॉर्डर 2’ के अलावा सनी के पास इ दिनों कई सारे अन्य प्रोजेक्ट्स हाथ में है. सनी फिल्म लाहौर 1947 में काम कर रहे हैं, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस करने वाले हैं. इसमें आमिर का कौमियो रोल भी होगा.

सनी देओल के पास हैं खूब सारे प्रोजेक्ट्स

पिछले दिनों सुनने में आया कि सनी देओल उनकी फिल्म मां तुझे सलाम के निर्माताओं ने इसकी दूसरी किस्त की भी घोषणा कर दी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सनी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं या नहीं. इसके अलावा वो नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान का रोल प्ले कर सकते हैं. मेकर्स के साथ उनकी बातचीच चल रही है. फिल्म में फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में हैं और साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगी. वहीं, एक्टर ने एक रोमांचक देशभक्ति परियोजना के लिए एक सौदा किया है, जिसका निर्माण कोई और नहीं बल्कि सुपर-हिट पुष्पा फ्रेंचाइजी निर्माता करेंगे.

गदर 2 नहीं बनाना चाहते थे सनी देओल

वहीं, एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया था कि, “गदर 1 एक बड़ी सफलता थी क्योंकि लोगों ने इसे पसंद किया और फिल्म से जुड़ाव महसूस किया. वे फिल्म को घर ले गए. हम इसे (गदर 2) नहीं बनाना चाहते थे, लेकिन एक बार जब हमने विषय पर फैसला कर लिया, जो अच्छा था, तो हमें पता था कि यह सफल होगा. उन्होंने कहा था कि, मैंने इन सबके बारे में कभी नहीं सोचा क्योंकि हम गदर बना रहे हैं और गदर 2 को गदर 1 का विस्तार होना था. इसलिए, किसी ने आज की पीढ़ी या 20 साल पहले की पीढ़ी के बारे में नहीं सोचा. यह एक फिल्म थी, इस तरह हम इसे देखते हैं. लेकिन निश्चित रूप से, जब हमने दो महीने पहले गदर 2 रिलीज की थी और जिस तरह से लोगों ने प्रतिक्रिया दी, उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला.”

Also Read: Ramayana: सनी देओल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! तारा सिंह के बाद अब ‘रामायण’ में निभाएंगे ये किरदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें