पूजा भट्ट के बाद भारत जोड़ो यात्रा को मिला सुशांत सिंह का समर्थन, कहा- हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे’, VIDEO

राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा' में एक्टर सुशांत सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. एक्टर राहुल गांधी की ओर देखकर कहते है, घृणा फैलाई जा रही है एवं प्रेम और सद्भाव की राह कठिन है. आपने यह रास्ता चुना है. यह मुश्किल है.

By Divya Keshri | November 11, 2022 8:28 AM
an image

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुई थी. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अब इस यात्रा में एक और एक्टर शामिल हुए और उनका नाम है- सुशांत सिंह. एक्टर महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए और उन्होंने पदयात्रा भी की.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में एक्टर सुशांत सिंह

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का एक्टर सुशांत सिंह हिस्सा बने. उन्होंने राहुल के साथ पदयात्रा की और साथ ही एक जनसभा को संबोधित भी किया. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो लिखते है, मुहब्बत जीतेगी, नफ़रतें हारेंगी. लड़ेंगे! जीतेंगे! इसमें वो कहते दिख रहे है कि, मैं इस यात्रा में शामिल होना चाहता था, लेकिन मैं इससे पहले किसी भी राजनीतिक दल की बैठक में शामिल नहीं हुआ था.


घृणा फैलाई जा रही है एवं प्रेम…

आगे सुशांत सिंह ने कहा, मैंने सोचा कि यह कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है, क्या मुझे इसमें शामिल होना चाहिए या नहीं. लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि यह भारत की यात्रा है, जो देश को एकजुट होने की बात करती है.’ एक्टर राहुल गांधी की ओर देखकर कहते है, घृणा फैलाई जा रही है एवं प्रेम और सद्भाव की राह कठिन है. आपने यह रास्ता चुना है. यह मुश्किल है. एक कहावत है कि यदि आप प्यार में सब कुछ खो देते हैं तो जीत संभव है.

Also Read: Uunchai Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर चलेगा फिल्म ‘ऊंचाई’ का जादू? जानिए पहले दिन कितनी होगी कमाई
जब तुम अपने मस्तक पर बर्फ..

सुशांत सिंह कहते है, कुंवर नारायण की पंक्तियां आज सुबह ही पढ़ रहा था, जब तुम अपने मस्तक पर बर्फ का पहला तूफ़ान झेलोगे और कांपोगे नहीं. तब तुम पाओगे कि कोई फ़र्क़ नहीं, सब कुछ जीत लेने में और अंत तक हिम्मत न हारने में. ये सुनकर राहुल गांधी ताली बजाने लगते है. उन्होंने कहा, जो लोग संवैधानिक रूप से देश पर शासन करना चाहते हैं, वे किसी न किसी दिन जीत प्राप्त करेंगे. राहुल के साथ वो पदयात्रा में कुछ देर साथ चली भी थी.

Exit mobile version