Loading election data...

इस मशहूर डायरेक्टर को भी आया था सुसाइड का ख्याल, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख किया खुलासा

kushan nandy opens up about having suicidal thoughts- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी ने सबको अंदर से हिला कर रख दिया है. सुशांत के मौत के बाद बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने स्वीकार किया है कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत निर्दयी है और अक्सर लोगों को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है. इनमें से एक है निर्देशक कुशान नंदी (Kushan Nandy) जिन्होंने 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' बनाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2020 2:57 PM

Kushan Nandy opens up about having suicidal thoughts : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी ने सबको अंदर से हिला कर रख दिया है. सुशांत के मौत के बाद बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने स्वीकार किया है कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत निर्दयी है और अक्सर लोगों को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है. इनमें से एक है निर्देशक कुशान नंदी (Kushan Nandy), जिन्होंने ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ बनाया है.

दरअसल निर्देशक कुशान नंदी ने रविवार को एक्टर सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद इस बात को स्वीकार किया. उन्होंने अपने टि्वटर पर लिखा, ‘अगर मैं यह कहूं कि मैंने कभी भी खुद की जान लेने के बारे में नहीं सोचा तो यह झूठ होगा. ऐसा कई बार हुआ है.. बस ऐसा कभी करने का साहस नहीं कर सका, साथ ही अपने पीछे कुछ लोगों को छोड़ जाने का विचार भी डराता है. लेकिन हां, मैं ऐसा करने के काफी करीब आया हूं.’

https://twitter.com/KushanNandy/status/1272405773096648704

उन्होंने कहा कि मेडिटेशन, योग से मदद मिली. लेकिन मैं समझता हूं कि मेरी तरह कई लोग हैं. यह ऐसा कदम उठाने या न उठाने के बीच की एक बारीक रेखा है. नंदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. सुशांत रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी से लटके पाए गए थे. कथित रूप से वह पिछले कुछ महीनों से अवसाद से जूझ रहे थे और इसका इलाज करा रहे थे.

कुशन नंदी एक भारतीय फिल्म निर्देशक/निर्माता हैं, जो मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. कुशन ने हिंदी सिनेमा की कई हिट फिल्मों का निर्देशन और निर्माण कर चुके हैं, बाबूमोशाई बंदूकबाज, हमदम जैसी फिल्में शामिल हैं.

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई कि सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन उनके परिवारवालों को हत्या का शक है और उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, उनकी मौत की खबर सुनकर अंकिता लोखंडे का हाल बुरा है. एक्ट्रेस इस खबर के बाद बहुत दुखी है और बस रोये जा रही थी.

Also Read: VIDEO: जब ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर सुशांत ने शादी के लिए अंकिता को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस की भर आई थी आंखें

वहीं सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम उनकी चचेरी भाभी सुधा देवी बर्दाश्त नहीं कर सकीं और सदमे से उनकी मौत हो गई. उनकी मौत ठीक उस वक्‍त हुई जब मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्‍कार संपन्‍न हो रहा था. दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुशांत की मौत की खबर मिलते ही रविवार से उन्होंने खाना-पीना त्याग दिया था. वह सुशांत सिंह के चचेरे भाई अमरेंद सिंह की पत्नी थीं. परिजनों ने बताया कि बीते कुछ समय से वह बीमार थीं.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version