ऐश्वर्या राय ने जिस फिल्म को ठुकराया, उस मूवी से कपूर खानदान की ये बेटी बनी सुपरस्टार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी तगड़ी कमाई
जब फिल्म राजा हिंदुस्तानी की प्लानिंग शुरू हुई थी, तो मेकर्स ने सबसे पहले सबसे पहले ऐश्वर्या राय, जूही चावला और मनीषा कोइराला को ऑफर किया गया था. तीनों ने इसे करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ये मूवी करिश्मा कपूर को मिल गई.

जब फिल्म राजा हिंदुस्तानी की प्लानिंग शुरू हुई थी, तो मेकर्स ने सबसे पहले ऐश्वर्या राय, जूही चावला और मनीषा कोइराला को ऑफर किया गया था. हालांकि तीनों ही एक्ट्रेसेस ने अलग-अलग वजहों से इस फिल्म को करने से मना कर दिया. इसके बाद जो एक्ट्रेस इस प्रोजेक्ट से जुड़ी, उसने ना सिर्फ फिल्म को सुपरहिट बनाया, बल्कि अपने करियर को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया.
राजा हिंदुस्तानी करिश्मा कपूर नहीं थी पहली पसंद
क्या आप जानते हैं कि ‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए करिश्मा कपूर पहली पसंद नहीं थीं? इस फिल्म के लिए पहले जूही चावला, मनीषा कोइराला और ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया गया था, लेकिन जब इन तीनों ने मूवी करने से इनकार कर दिया. तो मेकर्स ने करिश्मा को फिल्म के लिए साइन किया. ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था. इस फिल्म से ना सिर्फ उन्होंने जबरदस्त शोहरत हासिल की, बल्कि उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. ‘राजा हिंदुस्तानी’ के बाद करिश्मा की झोली में बीवी नंबर 1, हसीना मान जाएगी, हम साथ साथ हैं और दुल्हनिया हम ले जाएंगे जैसी सुपरहिट मूवीज आई, जिसने उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में लाकर खड़ा कर दिया.
राजा हिंदुस्तानी बनी आमिर खान की सबसे बड़ी हिट
90 के दशक में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके हैं कौन’, शाहरुख खान और काजोल की ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी. ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने आमिर खान को भी इस लीग में शामिल कर दिया. महज 5.75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 76.34 करोड़ रुपये की कमाई की और 1996 की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई थी.