Loading election data...

एश्वर्या राय का खुलासा, बताया अपनी पूरी लाइफ में कब सबसे ज्यादा हुई थी इमोशनल, सलमान खान से नहीं है कनेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक बढ़कर एक फिल्में दी है. अब अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि वह कौन सा पल था, जिसमें वह सबसे ज्यादा रोई थी.

By Ashish Lata | April 13, 2023 5:29 PM

विश्वसुंदरी एश्वर्या राय की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. हाल ही में उन्हें तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन: आई में देखा गया था. इस फिल्में एक्ट्रेस की लुक्स की जमकर तारीफ हुई थी. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. आज हम बात करेंगे उस इंटरव्यू की, जब एक्ट्रेस ने बताया था कि कब वह अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा इमोशनल हुई थी.

कब इमोशनल हुई थी एश्वर्या राय

एक पूराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने अपने स्कूल के दिनों में बात की थी. उन्होने एक बार ‘वास्तव में आहत’ महसूस करने और ‘इगो हर्ट’ होने के बारे में बात की थी. उन्होंने एक टॉपर होने को याद किया और बताया कि कैसे ‘हर कोई सोचता था कि वह आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉप करेगी’, लेकिन वह अपनी कक्षा में सातवीं या आठवीं आई थी. ऐश्वर्या ने कहा कि यह उनके जीवन का एकमात्र समय था, जब वह ‘वास्तव में रोई’ थीं. ऐश्वर्या, जिन्हें 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था, ने मणिरत्नम की 1997 की तमिल फिल्म इरुवर से अभिनय की शुरुआत की और उनकी पहली हिंदी फिल्म और प्यार हो गया उसी साल बॉबी देओल के साथ रिलीज हुई. साल 2000 के एक साक्षात्कार में, ऐश्वर्या ने स्कूल में एक कैप्टन होने और उनके चारों ओर एक ‘अचीवर’ प्रकार की बात होने की बात कही.

एश्वर्या राय ने कही ये बात

उन्होंने रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं हमेशा से एक अच्छी स्टूडेंट रही हूं. जब मैं दूसरे स्थान पर थी, तब मेरी सातवीं कक्षा के मिड को छोड़कर मुझे हमेशा पहली रैंक मिली है. मैं हेड गर्ल थी और पाठ्य सहगामी गतिविधियों में अच्छी थी. मेरे चारों ओर एक ‘अच्छी लड़की’, ‘अचीवर’ जैसी आभा थी. मैं यह नहीं कह रही कि मैं अहंकारी थी, लेकिन मुझमें एक निश्चित स्तर का आत्मविश्वास था. मेरे लिए पहली रैंक लाना कोई बड़ी बात नहीं थी. जब मैं 10वीं कक्षा में आयी, तो मेरे सीनियर्स, मेरे जूनियर्स, सभी ने सोचा कि मैं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉप करूंगी, लेकिन मैं कक्षा में सातवीं या आठवीं आई थी और वह मेरे अहंकार को बहुत बड़ा झटका था. यह वास्तव में मेरे लिए काफी मुश्किल था, क्योंकि मैंने तब तक अपनी पहली रैंक को महत्व नहीं दिया था.”

Also Read: शर्मिला टैगोर ने जब पहनी थी बिकिनी, बॉलीवुड से संसद तक जमकर मचा था हंगामा, सालों बाद इसपर तोड़ी चुप्पी
इस फिल्म में दिखी थी एश्वर्या

ऐश्वर्या ने आगे बताया कि कैसे मेरे माता-पिता और दोस्तों ने उन्हें सामना करने में मदद की, और कहा, “मुझे एहसास हुआ कि यह अहंकार की बात थी. मैं जय हिंद में शामिल हो गई और मैंने अंततः रूपारेल में 12 वीं कक्षा की. मेरा प्रतिशत खराब नहीं था, लेकिन यह था केवल एक अहंकार की बात. हालांकि मैं आठवें स्थान पर आयी थी. बाद में बहुत रोई भी थी. बता दें कि ऐश्वर्या को आखिरी बार मणिरत्नम की तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन: आई (2022) में देखा गया था. इस पीरियड फिल्म में विक्रम, त्रिशा, जयम रवि और कार्थी भी शामिल थे. वह जल्द ही पोन्नियिन सेलवन: 2 में नजर आएंगी, जो 28 अप्रैल को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version