23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त में ओटीटी पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की देशभक्ति फिल्मों के साथ जमेगा बिग बॉस का भी रंग….

देशभर में ज़्यादातर सिनेमाघर शुरू हो गए हैं लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म अगस्त के महीने में दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन खुद में समेटे हुए. प्यार,दोस्ती,दुश्मनी की कहानी के साथ साथ अगस्त के महीने में ओटीटी पर देशभक्ति की फिल्में भी दस्तक दे रही हैं. इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी भी सुर्खियों में हैं.

देशभर में ज़्यादातर सिनेमाघर शुरू हो गए हैं लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म अगस्त के महीने में दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन खुद में समेटे हुए. प्यार,दोस्ती,दुश्मनी की कहानी के साथ साथ अगस्त के महीने में ओटीटी पर देशभक्ति की फिल्में भी दस्तक दे रही हैं।इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी भी सुर्खियों में हैं. जानिए अगस्त के महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में…

फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट करेगी बालकनी बडीज

कल यानी एक अगस्त फ्रेंडशिप डे पर एमएक्स प्लेयर पर फ़िल्म बालकनी बडीज स्ट्रीम करेगी. इस फ़िल्म का थीम कोविड 19 के समय दोस्ती की कहानी पर है. फ़िल्म सुनन्दा प्रतीक की कहानी है. जो अजनबी हैं लेकिन लॉकडाउन में ये दोस्त बन जाते हैं. फ़िल्म में अमोल पराशर और आएशा अहमद एक्टर के तौर पर नज़र आएंगे. यह फ़िल्म पूरी तरह से इन्ही दो लोगों की कहानी है.

मनोज बाजपेयी डायल 100 से करेंगे एंटरटेन

ओटीटी प्लेटफार्म में सफलता की गारंटी बन चुके मनोज बाजपेयी अगस्त के महीने में भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. उनकी थ्रिलर फिल्म डायल 100 ज़ी 5 पर दस्तक देगी. फ़िल्म की कहानी एक रात में अनफोल्ड होती है और दर्शकों को चेतावनी देती है कि कैसे एक फोन कॉल सब कुछ बदल सकता है और सभी के जीवन को उल्टा कर सकता है.

जहां मनोज बाजपेयी अपने परिवार को बचाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ में नजर आएंगे, वहीं नीना गुप्ता एक डार्क रोल में नजर आएंगी. जहां उनका किरदार अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. ज़ी5 की ‘डायल 100 मनोज बाजपेयी के अलावा नीना गुप्ता और साक्षी तंवर की भी अहम भूमिका है. रेंसिल डी’सिल्वा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का प्रीमियर 6 अगस्त को ज़ी5 पर होगा.

Also Read: Bigg Boss OTT: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह करण जौहर के शो में मचाएगी धमाल, ये भोजपुरी स्टार्स भी आ चुके है नजर

ओटीटी के लिए बिग बॉस का खास सीजन भी है

लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस इस साल टेलीविज़न पर दस्तक देने से पहले ओटीटी पर दस्तक देगा. वूट पर 8 अगस्त को रिलीज होने वाला बिग बॉस ओटीटी का फॉरमेट टीवी वाले की तरह ही होगा लेकिन दर्शक इस बार 24 घंटे इन प्रतियोगियों को देख सकते हैं. शो के होस्ट करन जौहर हैं. इस ओटीटी बिग बॉस के स्ट्रीम के छह हफ्ते बाद सलमान खान अपना बिग बॉस सीजन 15 लेकर आएंगे.

देशभक्ति के रंग रंगा होगा ओटीटी का ये गुरुवार

15 अगस्त पर देशभक्ति फिल्मों के रिलीज करने का ट्रेंड रहा है. इसी के तहत ओटीटी पर इस बार एक नहीं बल्कि दो देशभक्ति की फिल्में आमने सामने होंगी. दोनों ही फिल्में रियल लाइफ पर आधारित है. 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर फ़िल्म शेरशाह रिलीज होगी. अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर यह फ़िल्म कारगिल युद्ध के नायकों में से एक कैप्टेन विक्रम बत्रा की बायोपिक होगी. दूसरी फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भुज द प्राइड ऑफ इंडिया होगी. इस फ़िल्म की कहानी की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर है. यह फ़िल्म भुज की आम महिलाओं और भारतीय वायु सेना की जाबांजी की कहानी कहती है. इस मल्टीस्टारर फ़िल्म में अजय देवगन,संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा,नोरा फतेही अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी.

महिलाओं का असमानता और अन्याय के खिलाफ 200 हल्ला हो

इस फ़िल्म की कहानी असल घटना पर आधारित है. जिसमें 200 औरतों ने एकजुट होकर भरी अदालत में एक रेपिस्ट और कातिल की पीट पीट कर मार डाला था. यह भारत की न्याय प्रणाली में दुर्लभ से दुर्लभ मामला था और फिल्म चौंकाने वाली घटनाओं और परिस्थितियों को उजागर करती है जिसके कारण 200 महिलाओं ने न्याय पाने के लिए इतना कठोर कदम उठाया था. सैराट फेम रिंकू राजगुरु के अलावा अमोल पालेकर, बरुन सोबती, रिंकू राजगुरु, साहिल खट्टर, सलोनी बत्रा, इंद्रनील सेनगुप्ता और उपेंद्र लिमये की भी फ़िल्म में अहम भूमिका होगी. सारेगामा की फिल्म प्रोडक्शन शाखा, यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित, “200 – हल्ला हो” का प्रीमियर अगस्त में ज़ी5 पर होगा.

नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी प्रीमियर लीग

20 अगस्त से ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्टैंड अप कॉमेडी शो प्रीमियर लीग स्ट्रीम होगा. जिसमें कई युवा स्टैंड अप कॉमेडियन दर्शकों को हंसाकर लोटपोट करने के लिए आ रहे हैं. देश भर के कॉमेडियन्स को अलग अलग टीम में बांटकर उनके बीच हंसी का मुकाबला होगा. इस प्रीमियर लीग में निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें