Loading election data...

अजय देवगन को इस खास दोस्त का मिला साथ, दी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में, डायरेक्टर ने खुद किया था ये खुलासा

2003 में उनके इस सफर में एक दोस्त की एंट्री हुई और दोनों ने मिलकर दर्शकों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी राज किया. उनके ये जिगरी दोस्त कोई नहीं बल्कि जानेमाने डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं. दोनों ने 2003 में जमीन में साथ काम किया था.

By Budhmani Minj | April 11, 2023 4:53 PM

अजय देवगन की फिल्म इस समय सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है. इस फिल्म का निर्देशन भी खुद अजय ने ही किया है. अपनी दमदार एक्टिंग और कड़ी मेहनत की बदौलत उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. लेकिन इसमें उनके एक खास दोस्त का भी बड़ा हाथ है. उन्होंने 1991 की फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से वो दर्शकों के दिलों पर छा गये और बॉक्स ऑफिस पर उनका जादू चल गया. इसके बाद वो कई फिल्मों में दिखे और 2002 की फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता.

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की कमाल की जोड़ी

2003 में उनके इस सफर में एक दोस्त की एंट्री हुई और दोनों ने मिलकर दर्शकों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी राज किया. उनके ये जिगरी दोस्त कोई नहीं बल्कि जानेमाने डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं. दोनों ने 2003 में जमीन में साथ काम किया था. अजय देवगन ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. अजय के लिए साल 2010 इसलिए खास रहा क्योंकि इसी साल उन्होंने अपनी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. इस फिल्म का नाम था गोलमाल 3. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी लागत लगभग 40 करोड़ रुपये थी और इसने 170 करोड़ का कलेक्शन किया था.

गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया कमाल

गोलमाल 3 के बाद अजय देवगन एक हिट मशीन बनकर उभरे. 2017 में उनकी फिल्म गोलमाल अगेन भी सुपरहिट रही. इसके निर्देशक भी रोहित शेट्टी थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की लागत 70 करोड़ थे जबकि इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 311 करोड़ रुपये था. अजय का हिट होने का सिलसिला जारी है लेकिन जब रोहित और उनकी जोड़ी साथ होती है तो वो कमाल होती है.

Also Read: कपिल शर्मा को शो के सेट पर आया पत्नी का फोन, अर्चना पूरन सिंह बोलीं- हमें क्या पता कौन लड़की है…
अजय देवगन का पहला प्यार निर्देशन है

रोहित शेट्टी ने रनवे 34 के ट्रेलर लॉन्च पर कहा था कि, अजय देवगन का पहला प्यार निर्देशन था और वह हमेशा से निर्देशक बनना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि, “यह सुनकर आपको आश्चर्य हो सकता है लेकिन जब से मैं अजय को जानता हूं, वह हमेशा एक निर्देशक बनना चाहता था. एक निर्देशक के रूप में उनका तकनीकी ज्ञान अद्वितीय है और आपको वह ‘रनवे 34’ में देखने को मिलेगा जहां उन्होंने शूटिंग की है. एक कॉकपिट में 10-13 कैमरों के साथ. इतनी सीमित जगह में भारी उपकरणों के साथ शूटिंग करना कोई आसान काम नहीं है.”

Next Article

Exit mobile version