अजय देवगन की फिल्म Singham Again तोड़ेगी शाहरुख खान की मूवी Pathaan का रिकॉर्ड, KRK ने कह दी बड़ी बात
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन इस साल अगस्त तक फ्लोर पर आ जाएगी. हाल ही में खबर आई थी कि इसमें विक्की कौशल एंट्री लेने वाले हैं. अब इसपर केआरके ने अपडेट दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट और एक्टर कमाल रशिद खान (Krk) हर दिन लगभग फिल्मों और सेलेब्स को लेकर ट्वीट करते है. केआरके फिल्मों के रिलीज और अनाउसमेंट को लेकर भी फैंस को अपडेट देते रहते हैं. इस बीच एक्टर ने रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन को लेकर ट्वीट कर दिया है. सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण सहित कई अन्य बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं.
सिंघम अगेन को लेकर अजय देवगन ने किया ये ट्वीट
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन इस साल अगस्त तक फ्लोर पर आ जाएगी. हाल ही में खबर आई थी कि इसमें विक्की कौशल एंट्री लेने वाले हैं. अब इसपर केआरके ने अपडेट दिया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ब्रेकिंग न्यूज़:- सिंघम 3 में अजय देवगन होंगे. अक्षय कुमार, विक्की कौशल और रणवीर सिंह! वे सभी पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक साथ आ रहे हैं! देखते हैं कि क्या वे शाहरुख खान को हरा पाएंगे!
Breaking News:- #Singham3 will have @ajaydevgn @akshaykumar @vickykaushal09 and #RanveerSingh! They All are coming together to break record of #Pathaan! Let’s see if they will be able to defeat @iamsrk!
— KRK (@kamaalrkhan) May 19, 2023
आदिपुरुष की कमाई को लेकर केआरके ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि हाल ही में केआरके ने प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, आदिपुरुष पहले दिन भारत में ही 150 करोड़ का बिजनेस कर सकता है. यह पहले हफ्ते में 1000 करोड़ का कारोबार कर सकती है. प्रभास का साउथ में एसआरके से ज्यादा क्रेज है. बता दें कि मूवी 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Also Read: Adipurush Box Office Prediction: प्रभास की फिल्म पहले ही हफ्ते 1000 करोड़ का करेगी कमाई? KRK ने की भविष्यवाणी
सिंघम अगेन अगले साल होगी रिलीज
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म सिंघम अगेन में बाजीराव सिंघम के रूप में अजय देवगन दिखेंगे. सूत्र ने बताया, इसमें जैकी श्रॉफ खलनायक का किरदार प्ले करने वाले हैं. सिंघम अगेन को भारत और विदेशों में विभिन्न स्थानों पर 100 से 115 दिनों में शूट किया जाएगा. बता दें कि मूवी अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.