15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय देवगन को ऑफर हुई थी हॉलीवुड फिल्म Titanic? एक्टर ने इस वजह से ठुकराई थी फिल्म, जानें पूरा किस्सा

अजय देवगन जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म मैदान में नजर आएंगे. कुछ महीने पहले अजय पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में फिल्म भोला के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान एक्टर ने फिल्म टाइटैनिक को लेकर बड़ी बात कह दिया.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन कुछ समय पहले फिल्म भोला में नजर आए थे. हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म मैदान को लेकर चर्चा में है, जिसमें वो नये किरदार में दिखेंगे. वैसे तो अजय ने कई बेहतरीन मूवीज में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते है उन्हें हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. ये जानकर अगर आप कंफ्यूज हो रहे है, तो आपको पूरी बात बताते है.

अजय देवगन को ऑफर हुई थी फिल्म Titanic?

दरअसल, कुछ महीने पहले अजय देवगन पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में फिल्म भोला के प्रमोशन के लिए आए थे. शो के एक सेगमेंट के दौरान कपिल, अजय के बारे में एक अफवाह को पढ़ते हुए कहा था, टाइटैनिक पहले अजय को ऑफर हुई थी, लेकिन उनकी एक डिमांड थी. इसपर अजय ने कहा था, “हां, उन्होंने मुझे लिखा था, लेकिन जब तक लेटर मुझे मिला, टाइटैनिक पहले ही डूब चुका था.”

फिल्म मैदान को लेकर अपडेट

अजय देवगन का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग खूब हंसे थे. अब आपको पता चल गया होगा कि अजय देवगन ने मजाक में ये बातें कही थी. ऐसा कुछ नहीं है. बता दें कि एक्टर की फिल्म मैदान 23 जून, 2023 को रिलीज होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और नयी रिलीज डेट के बारे में मेकर्स ने अनाउंसमेंट नहीं किया है.

Also Read: बड़े पर्दे पर फिर नहीं दिखेगी मुन्ना भाई-सर्किट की जोड़ी! अरशद वारसी ने Munna Bhai 3 पर दिया चौंकाने वाला बयान
अजय देवगन की आने वाली फिल्में

मैदान में अजय देवगन एक कुशल भारतीय कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है. इसमें प्रियामणि और गजराज राव भी अहम भूमिका में है. अमित शर्मा द्वारा निर्देशित, यह भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग (1952 और 1962 के बीच) पर आधारित है. बोनी कपूर और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित और ए आर रहमान द्वारा संगीतबद्ध है. इसके अलावा एक्टर दृश्यम 3 के 2024 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. अजय इस बीच लंदन में विकास बहल के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और उसके बाद सिंघम अगेन के लिए काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें