अजय देवगन ने इस भोजपुरी फिल्म में दिखाया था दम, माथे पर काला टीका और गले में गमछा लिए खूब जचे थे एक्टर

अजय देवगन ने मनोज तिवारी और एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी के साथ फिल्म 'धरती कहे पुकार के' में काम किया था. मूवी में अजय ने एसपी कुणाल सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म साल 2006 में रिलीज हुआ था.

By Divya Keshri | July 4, 2023 7:28 AM

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म मैदान को लेकर चर्चा में है. फिल्म इसी साल रिलीज होगी. वैसे तो अजय ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते है उन्होंने भोजपुरी फिल्म में भी अपना दम दिखाया है. जी हां, एक्टर ने मनोज तिवारी के साथ फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ (Dharti Kahe Pukaar Ke) में काम किया था.

भोजपुरी फिल्म में नजर आए थे अजय देवगन

अजय देवगन ने मनोज तिवारी और एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी के साथ फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ में काम किया था. मूवी में अजय ने एसपी कुणाल सिंह का किरदार निभाया था और उनका इसमें स्पेशल अपीयरेंस था. उस समय फिल्म से एक्टर का एक लुक काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो माथे पर काला टीका गले में भगवा रंग का गमछा डाले काफी जबरदस्त दिखे थे. ये फिल्म साल 2006 में आयी थी. इसमें मनोज के किरदार का नाम अर्जुन था इसमें संभावना सेठ का आइटम डांस भी था.

कहां देख सकते है ये फिल्म

अगर आप अजय देवगन की भोजपुरी फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ देखना चाहते है तो आप इसे टी-सीरीज हमार भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर देख सकते है. बता दें कि बॉलीवुड के कई एक्टर्स भोजपुरी फिल्मों में अपना दम दिखा चुके है, जिसमें हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है. वहीं, सिंघम एक्टर की अपकमिंग फिल्म मैदान 23 जून, 2023 को रिलीज होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और नयी रिलीज डेट के बारे में मेकर्स ने अनाउंसमेंट नहीं किया है. उनकी पिछली फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

सिंघम 3 का है फैंस को इंतजार

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज सिंघम का तीसरा पार्ट भी जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. अजय देवगन ने एक ट्वीट के माध्यम से सिंघम 3 की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने कहा, “#रोहितशेट्टी के सिंघम अगेन के वर्णन के साथ नए साल की अच्छी शुरुआत की… मैंने जो स्क्रिप्ट सुनी है वह भगवान ने चाहा तो यह हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर होगी.

Next Article

Exit mobile version