Ajith Kumar: मौत के मुंह से निकलते ही सुपरस्टार अजित कुमार ने मारी बाजी, फिर ऐसे मनाया जीत का जश्न
Ajith Kumar: सुपरस्टार अजित कुमार ने खतरनाक एक्सीडेंट के बाद दुबई 24H कार रेसिंग में जीत हासिल की है. वह कार रेसिंग में तीसरे नंबर पर हैं. अब उनकी टीम ने इस खास पल की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Ajith Kumar: सुपरस्टार अजित कुमार को एक्टिंग के अलावा फिल्मों का भी काफी शौक है. अपने कार रेसिंग करियर के लिए उन्होंने इन दिनों अपनी फिल्मों को होल्ड पर रखा हुआ है. हाल ही में एक्टर की दर्दनाक वीडियो सामने आई थी, जिसमें दुबई में 24H कार रेसिंग की प्रैक्टिस के दौरान उनकी कार के ब्रेक फेल हुए और उनका एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद उनके फैंस को ऐसा लग रहा था कि वह रेस का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, लेकिन एक्टर ने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी एक हीरो हैं. एक्टर ने हार नहीं मानी और वह कॉम्पिटिशन में शामिल हुए. साथ ही उन्होंने तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की की. एक्टर की टीम ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी जीत की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “हां. जब यह घोषित किया गया तो खुशी की कोई सीमा नहीं थी.’