14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकांक्षा पुरी ने मीका सिंह को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके साथ मेरा रिश्ता सिर्फ…

टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची. यहां उन्होंने अपनी धमाकेदार एंट्री से सबको इम्प्रेस किया. एक्ट्रेस से यहां उनके रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में पूछा गया. यहां जानिये क्या था उनका जवाब...

बिग बॉस ओटीटी 2 में इस बार कंटेस्टेंट बनकर आंकाक्षा पुरी पहुंची हैं. उन्होंने स्टेज में सिजलिंग डांस से सबको इम्प्रेस किया. एक्ट्रेस से यहां कुछ जनता ने पूछा कि उनका रिलेशनशिप स्टेट्स किया है. क्या वो मीका सिंग संग रिलेशनशिप में है, या उनसे शादी करने के बारे में सोच रही है. जिसपर एक्ट्रेस का जवाब सुनकर सब हैरान रह गये. बता दें कि आंकाक्षा रियलिटी शो मीका दी वोटी जीती थी. यहां मीका ने उनको हार पहनाया था.

आकांक्षा का क्या है रिलेशनशिप स्टेट्स

आकांक्षा पुरी ने सलमान खान के शो में अपनी ग्रैंड एंट्री की और उन्होंने कहा कि वो सिंगल हैं. जब होस्ट सलमान खान ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने सिंगर से शादी की है, आकांक्षा ने कहा कि उन्होंने माला का आदान-प्रदान किया है, लेकिन कोई शादी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वह सिंगल है और मीका के साथ “सिर्फ दोस्त” का रिस्ता है. जब आंकाक्षा स्टेज पर पहुंची, तो एक वीडियो बजा. जिसमें मीका सिंह ने उन्हें बिग बॉस ओटीटी के लिए प्यार भेजा. उन्होंने कहा कि आप मजबूती से खेलें और सबकी घर में बैंड बजाये.

मीका और आकांक्षा के बारे में

जब मीका का रियलिटी शो पिछले साल शुरू हुआ था, तब वह प्रतियोगी नहीं थी. हालांकि लंबे समय से मीका की दोस्त रही आकांक्षा बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर मीका दी वोहटी से जुड़ीं. उन्हें सह-प्रतियोगी प्रांतिका दास और नीत महल के साथ टक्कर मिला. हालांकि मीका ने आकांक्षा को वरमाला पहनाया. उम्मीद की जा रही थी कि कुछ ही महीनों में मीका और आकांक्षा शादी करेंगे. हालांकि दोनों ने दोस्ती का रिश्ता रखना जारी रखा.

Also Read: Fukra Insaan: यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने बिग बॉस ओटीटी 2 में ली धमाकेदार एंट्री, फैंस ने नंबर 1 पर किया रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें