‘कॉमेडी किंग’ अक्षय कुमार की ये 10 फिल्में आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देंगी

Akshay Kumar Best Comedy Films: अक्षय कुमार कॉमेडी के बादशाह हैं, इस बात में तो कोई नहीं डाउट नहीं है. ऐसे में अगर आप भी अपने काम के बर्डन से थक चुके हैं और चिल करना चाहते हैं तो आपके लिए आज अक्षय की 10 फिल्में लेकर आए हैं, जिसमें कॉमेडी भर भरकर है.

By Sheetal Choubey | July 3, 2024 4:12 PM
an image

Akshay Kumar Best Comedy Films: अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं, जो हर किरदार में फिट बैठते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें जिस जॉनर की फिल्मों के लिए पॉपुलैरिटी हासिल हुई है, वह है कॉमेडी जॉनर. यही वजह है कि उनके फैंस उन्हें कॉमेडी किंग कहकर पुकारते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी स्ट्रेसफुल लाइफ से तंग आ चुके हैं तो अक्षय कुमार की इन 10 बेस्ट कॉमेडी फिल्मों को जरूर देखें.

भूल भुलैया

अक्षय कुमार और विद्या बालन फिल्म भूल भुलैया साल 2007 में आई थी. यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है. इस फिल्म को आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ हॉटस्टार और यूट्यूब पर इंजॉय कर सकते हैं.

हाउसफुल

साजिद खान की निर्देशित फिल्म हाउसफुल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता और जिया खान नजर आए थे. इस फिल्म को इंजॉय करने के लिए आप हॉटस्टार और अमेजॉन प्राइम पर जा सकते हैं.

Also Read Housefull 5 में अभिषेक बच्चन की हुई एंट्री, एक्टर बोले- डबल धमाल और ढेर सारे एंटरटेनमेंट के लिए हो जाइये तैयार

दे दना दन

प्रियदर्शन की निर्देशित साल 2009 की कॉमेडी फिल्म ‘दे दना दन’ में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, कैटरीना कैफ और परेश रावल नजर आए थे. यह फिल्म जिओ सिनेमा, अमेजॉन प्राइम और यूट्यूब पर उपलब्ध है.

खट्टा मीठा

प्रियदर्शन की निर्देशित कॉमेडी फिल्म खट्टा मीठा साल 2010 में आई थी जिसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार राजपाल यादव त्रिशा कृष्णन और जॉनी लीवर नजर आए थे. इस फिल्म को देखने के लिए आप अमेजॉन प्राइम या यूट्यूब पर जा सकते हैं.

फिर हेरा फेरी

नीरज वोरा की निर्देशित कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ जिओ सिनेमा, अमेजॉन प्राइम ओर यूट्यूब पर उपलब्ध है. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, नीरज वोरा बिपाशा बसु नजर आए थे.

Also Read July 2024 Upcoming Movies: क्या अक्षय कुमार-अजय देवगन के नाम होगा जुलाई का महीना, Deadpool and Wolverine के लिए हो जाए तैयार

मुझसे शादी करोगी

डेविड धवन के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मुझसे शादी करोगी अमेजॉन प्राइम, सोनी लिव और यूट्यूब पर उपलब्ध है. इस फिल्म के मुख्य किरदार सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा हैं.

वेलकम

अनीश बज़मी के निर्देशित फिल्म वेलकम साल 2007 में आई थी यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और कैटरीना कैफ हैं. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा, अमेजॉन प्राइम ओर यूट्यूब पर जाकर एंजॉय कर सकते हैं.

गरम मसाला

गरम मसाला साल 2005 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसके मुख्य किरदार अक्षय कुमार, नरगिस बाघेरी, परेश रावल, नीतू चंद्रा और राजपाल यादव हैं. इसे देखने के लिए आप हॉटस्टार या यूट्यूब पर जा सकते हैं.

Also Read अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी से पहले झेले 2-3 ब्रेकअप्स, बड़े मियां छोटे मियां स्टार ने कहा- उस समय बहुत गुस्सा…

नमस्ते लंदन

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर नमस्ते लंदन साल 2005 में आई थी. यह एक रोमांस-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन विपुल शाह ने किया था. इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम या यूट्यूब पर जाकर अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

हेरा फेरी

साल 2000 की कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं. हेरा फेरी को अमेजॉन प्राइम और यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं.

Exit mobile version