Samrat Prithviraj Tax Free: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ (Smart Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की एतिहासिक कहानी को लेकर दर्शकों में काफी बज है. फिल्म की तारीफ गृह मंत्री अमित शाह ने की है. ये फिल्म निडर और शक्तिशाली राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है. पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. एक्ट्रेस फिल्म में राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं.
फिल्म को यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित श्री @akshaykumar जी अभिनीत फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” को मध्यप्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया, जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो.
महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित श्री @akshaykumar जी अभिनीत फिल्म "सम्राट पृथ्वीराज" को मध्यप्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया, जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 2, 2022
यूपी के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म की आज स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें अक्षय और मानुषी छिल्लर के अलावा कई मंत्री भी बैठे थे. फिल्म देखने के बाद यूपी सरकार ने पृथ्वीराज फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार के एक्टिंग की काफी तारीफ की.
Also Read: Samrat Prithviraj box office prediction: अक्षय कुमार की फिल्म पहले दिन कमाएगी इतना करोड़, तोड़ेगी रिकॉर्ड
चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ओर से निर्देशित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका को अक्षय कुमार ने बखूबी निभाया है. फिल्म तराइन की पहली लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमेगा, जिसमें उनका सामना मोहम्मद गोरी से हुआ था. पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, जो फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं, अक्षय के साथ संयोगिता के रूप में दिखाई देंगी. इसमें संजय दत्त, मानव विज, सोनू सूद और आशुतोष राणा भी हैं. यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने वाली है.