24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus: सहमा बॉलीवुड, अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट टली

Akshay Kumar movie Sooryavanshi release date postponed: अक्षय कुमार की फिल्‍म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. फिल्‍म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोरोना वायरस का असर अब बॉलीवुड पर भी पड़ने लगा है. दिल्‍ली सरकार ने गुरुवार को राजधानी के सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. अब अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. फिल्‍म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली थी.

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा के कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह और अजय देवगन मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि नयी तारीख का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है.

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया,’ क्योंकि आपकी-हमारी सुरक्षा हमेशा सबसे पहले आती है. सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.’ उन्‍होंने सूर्यवंशी की टीम का एक नोट शेयर किया है. जिसमें लिखा गया है- ‘हमने सालभर की मे‍हनत के बाद सूर्यवंशी आप लोगों के लिए बनाई है. ट्रेलर को जिस तरह से दर्शकों को प्‍यार मिला है, इससे साफ है कि यह फिल्‍म दर्शकों को प्रभावित करेगी.’

इस नोट में आगे लिखा गया है,’ हम इस फिल्‍म को आप सभी के सामने प्रस्‍तुत करने के लिए काफी उत्‍सुक भी हैं लेकिन कोरोना वायरस COVID-19 (coronavirus) को देखते हुए हमने, मेकर्स ने फिल्‍म की रिलीज डेट को टालने का फैसला किया है. हमारे लिए हमारे दर्शकों की सेहत पहली प्राथमिकता है. यही समय पर सूर्यवंशी रिलीज की जायेगी. आखिकार, आपलोगों की सेहत पहले है. अपना और अपनों का ख्‍याल रखें और मजबूती से खड़े रहें.’

हॉलीवुड फिल्‍म ‘A Quiet Place 2’ भी टली

हॉलीवुड फिल्‍म ‘A Quiet Place 2′ की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. फिल्‍म अप्रैल को रिलीज होनेवाली थी लेकिन फिल्‍म के डायरेक्‍टर John Krasinski ने गुरुवार को फिल्‍म की रिलीज डेट टालने की घोषणा की. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ जिन चीजों पर मुझे सबसे अधिक गर्व है, उनमें से एक यह है कि लोगों ने कहा है कि हमारी फिल्म सभी को एकसाथ देखनी चाहिये. लेकिन हमारे आसपास की दुनिया में जो कुछ भी चल रहा है, उसकी बदलती परिस्थितियों के कारण, अब स्पष्ट रूप से ऐसा करने का यह सही समय नहीं है.’

टल सकती है ’83’ की रिलीज डेट

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्‍म ’83’ की भी रिलीज डेट टल सकती है. हालांकि फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 11 मार्च को एक ग्रैंड इवेंट में ट्रेलर लॉन्‍च की प्‍लानिंग थी लेकिन इसे कैंसल कर दिया गया. दरअसल कोरोना वायरस की वजह से अधिक लोगों को एक जगह इकट्ठा ने होने की सलाह दी गई है. ऐसे में मेकर्स ने इस कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्‍म की रिलीज डेट को भी टाला जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels