Akshay Kumar Net Worth: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन-दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की. एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने एक्शन से लेकर कॉमेडी और रोमांटिक जॉनर में काम किया है. आइये जानते हैं कितनी संपत्ति के मालकि हैं अक्षय कुमार.
कितनी है अक्षय कुमार की नेटवर्थ
अक्षय कुमार की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2700 करोड़ ($325 मिलियन) है. आज, अक्षय सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं, जो एक फिल्म के लिए 50 से 70 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. अभिनेता साल में 3 से 5 फिल्में पूरी करते हैं, ऐसे में उनकी सलाना कमाई 225 करोड़ या उससे अधिक है.
फिल्मों के अलावा कहां से कमाई करते हैं अक्षय कुमार
फिल्मों की कमाई के अलावा, अक्षय ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लगभग 6 करोड़ रुपये कमाते है. उनके पास टाटा मोटर्स, डॉलर क्लब और पॉलिसी बाजार सहित 40 से अधिक ब्रांडों का पोर्टफोलियो है, जो उन्हें भारत में सबसे अधिक दिखाई देने वाले सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स में से एक बनाता है.
अक्षय कुमार के पास है खुद का प्रोडक्शन हाउस
अक्षय का प्रोडक्शन हाउस, हरि ओम एंटरटेनमेंट भी है, जिसका नाम उनके दिवंगत पिता के नाम पर रखा गया है. अक्षय कुमार के पास मुंबई के जुहू में एक शानदार विला है, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है. उनके पास मॉरीशस में एक घर और टोरंटो, कनाडा में भी संपत्ति है. साल 2017 में, उन्होंने मुंबई में जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर 18 करोड़ में चार अपार्टमेंट खरीदे थे. अक्षय कुमार की सुपरस्टारडम जर्नी ‘खिलाड़ी’, ‘मोहरा’ और ‘एलान’ जैसी एक्शन फिल्मों के साथ शुरू हुई. कॉमेडी में भी एक्टर ने खूब नाम कमाया. उनकी ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’ और ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्में सुपरहिट हुई.
यह भी पढ़ें- Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हिट हुई या फ्लॉप, ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़