अजय देवगन संग फिल्म में काम करने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके साथ डायरेक्ट…
Akshay Kumar Ajay Devgn Film: सिंघम अगेन की सफलता के बाद, अजय देवगन और अक्षय कुमार एक और फिल्म में साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हालांकि इस बार अजय पर्दे के पीछे होंगे और खिलाड़ी कुमार मेड लीड रहेंगे. अब एक इवेंट में अक्षय कुमार ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
Akshay Kumar Ajay Devgn Film: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अक्षय कुमार को आखिरी बार रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन में साथ देखा गया था. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फैंस को भी स्टार्स के बीच का एक्शन सीक्वेंस काफी पसंद आया. अब दोनों एक्टर एक बार फिर वापस आ रहे हैं. हालांकि इस बार अजय कैमरे के पीछे होंगे और खिलाड़ी कुमार को निर्देशित करेंगे.
अजय देवगन-अक्षय कुमार एक फिल्म में साथ करेंगे काम
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में एक बातचीत के दौरान, अजय देवगन ने अनाउंस किया कि वे साथ में एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. इवेंट में जब अजय से अक्षय के साथ बिग बजट वाली फिल्म में काम करने के बारे में पूछा गया, तो सिंघम अगेन अभिनेता ने कहा, “हम इसकी अनाउंसमेंट बाद में करने वाले थे, लेकिन यहीं बता देते हैं कि हम पहले से ही एक साथ कुछ काम कर रहे हैं, जहां मैं फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं और अक्षय लीड रोल में हैं. जल्द ही मूवी से रिलेटेड डिटेल्स शेयर करूंगा.”
अजय की ओर से निर्देशित फिल्म में काम करने पर क्या बोले अक्षय कुमार
इसी पर जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, “मैं मिस्टर अजय देवगन की ओर से निर्देशित होने जा रहा हूं.” अजय ने आगे कहा कि वह फिल्म के बारे में सही समय आने पर बात करेंगे. अजय इससे पहले ‘रनवे 34’, ‘भोला’, ‘शिवाय’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों को रोहित शेट्टी के लेटेस्ट पुलिस ड्रामा सिंघम अगेन में सूर्यवंशी और बाजीराव सिंघम के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए देखा गया था.
Also Read: Thalapathy 69: विजय की आखिरी फिल्म ‘तलपति 69’ में हुई शिवा राजकुमार की एंट्री, निभाएंगे खास किरदार