Hera Pheri 3: इस वजह से अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी 3′ से मोड़ा मुंह, खिलाड़ी कुमार ने बताई पूरी बात
‘हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे. इस बात से उनके चाहने वाले काफी निराश है. अक्षय ने कहा कि ‘हेरा फेरी' श्रृंखला की फिल्में उनके जीवन और यात्रा का एक बड़ा हिस्सा रही हैं और वह आगामी फिल्म में योगदान नहीं दे पाने को लेकर ‘निराश' हैं.
Hera Pheri 3: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार नहीं होंगे. इस बात की पुष्टि परेश रावल ने हाल ही में की. अक्षय को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे कि आखिरी अक्षय मूवी में काम क्यों नहीं कर रहे. अब इस बारे में खिलाड़ी कुमार ने खुलकर बात की. साथ ही मूवी से अलग होने की वजह भी बताई.
हेरा फेरी 3 से अक्षय कुमार ने खुद बनाई दूरी
अक्षय कुमार ने शनिवार को ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी से अलग होने की पुष्टि की और इस सीरीज की तीसरी फिल्म का हिस्सा नहीं बनने के लिए रचनात्मक मतभेदों वजह को बताया. एक्टर ने ‘एचटी लीडरशिप समिट’ में कहा, ‘मैं हेरा फेरी’ का हिस्सा रहा हूं. इससे लोगों की यादें जुड़ी हैं और मेरे पास भी इसकी अच्छी यादें हैं. लेकिन मुझे दुख है कि इतने सालों से हमने तीसरा भाग नहीं बनाया. मुझे फिल्म की पेशकश की गई थी लेकिन मैं स्क्रीनप्ले और पटकथा से संतुष्ट नहीं था. मैं इससे खुश नहीं था.
अक्षय कुमार ने कही ये बात
अक्षय कुमार ने कहा कि ‘हेरा फेरी’ श्रृंखला की फिल्में उनके जीवन और यात्रा का एक बड़ा हिस्सा रही हैं और वह आगामी फिल्म में योगदान नहीं दे पाने को लेकर ‘निराश’ हैं. एक्टर ने कहा, ‘मुझे वही करना है जो लोग देखना चाहते हैं. इसलिए मैं पीछे हट गया. मेरे लिए ‘हेरा फेरी’ जीवन का एक हिस्सा है, मेरी यात्रा बहुत बड़ी है. मैं इसके बारे में उतना ही निराश हूं और मैं तीसरा भाग करने के लिए समर्थ नहीं हूं. लेकिन जिस तरह से चीजें रचनात्मक रूप से आकार ले रही हैं उससे मैं खुश नहीं हूं.’
Also Read: The Kapil Sharma Show: तो इस वजह से अक्षय कुमार की फिल्में हो रही फ्लॉप? एक्टर ने शो पर किया बड़ा खुलासा
अक्षय कुमार की मूवीज
अक्षय कुमार की कई मूवीज इस साल रिलीज हुई, लेकिन एक भी दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो पाई. एक्टर की मूवीज ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षाबंधन’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं, कुछ समय पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रामसेतु’ भी फ्लॉप हो गई. (पीटीआई भाषा से इनपुट)