Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक आदत बन…

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पिंकविला से बातचीत के दौरान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की आदत की वजह से लोग थिएटर्स में जाकर फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं.

By Sheetal Choubey | January 22, 2025 9:05 AM

Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ को लेकर लाइमलाइट बटोर रहे हैं. उनकी अयाह आगामी फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसके लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस फिल्म से वीर पहाड़िया भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. ऐसे में अब फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 2 ही दिन रह गए हैं और एक्टर ने इससे पहले पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर चुप्पी तोड़ी कि आखिर बॉक्स ऑफिस पर लगातर फिल्मों फ्लॉप क्यों हो रही हैं और उनके ना चलने की असली वजह है क्या. आइए आपको बताते हैं कि एक्टर ने क्या कुछ बताया है.

क्यों बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं फिल्में?

अक्षय कुमार ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर बॉक्स ऑफिस पर फिल्में क्यों फ्लॉप हो रही हैं. एक्टर ने कहा- मैं बहुत सरे लोगों सेमिलता हूं और उनसे एक ही चीज सुनता हूं, ‘हम इसे ओटीटी पर देखेंगे.’ बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के फ्लॉप होने का ये सबसे बड़ा कारण है. क्या हुआ न, कोविड के बाद लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर फिल्में देखने की आदत पद गई है. ये एक आदत बन गई है.

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवीज

अक्षय कुमार ‘स्काई फाॅर्स’ के बाद हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’, ‘हॉउसफुल 5’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘शंकर’, ‘हेरा फेरी 4’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भागम भाग 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्में

अक्षय कुमार के फिल्मों के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा. पिछले साल एक्टर की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, जिनमें ‘खेल खेल में’, ‘सरफिरा’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा साल 2023 में उनकी ‘सेल्फी’ और ‘मिशन रानीगंज’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

यह भी पढ़े- Saif Ali Khan: सिक्योरिटी गार्ड को गहरी नींद में देख सैफ के घर घुसा चोर, मुंबई पुलिस ने सीन रिक्रिएट कर किया खुलासा

Next Article

Exit mobile version