Akshay Kumar: भूल भुलैया के सीक्वल का हिस्सा न बनने पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे निकाल दिया था…
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने भूल भुलैया के सीक्वल का हिस्सा न बनने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि वह इसलिए फिल्म के दूसरे और तीसरे भाग का हिस्सा नहीं बने क्योंकि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था.
Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है, जिनके किरदार ने अबतक दर्शकों के दिलों में मजबूत जगह बना रखी है. इन्हीं में से एक है उनकी साल 2007 की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’, जो आज भी अगर टीवी पर आ जाए तो लोगों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाती है. फिल्म में अक्षय के किरदार में दर्शकों को खूब हंसाया था. इसके बाद इस फिल्म के 2 सीक्वल आये, लेकिन इनमें अक्षय कुमार नहीं थे. अब एक्टर ने खुद इस बात पर चुप्पी तोड़ी है कि आखिर वह क्यों भाग 2 और 3 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. आइए आपको बताते हैं अक्षय कुमार ने क्या कहा है.
भूल भुलैया के सीक्वल में क्यों नहीं थे अक्षय?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ 2 और 3 का हिस्सा नहीं बने थे क्योंकि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था. दरअसल, जब इवेंट में उनसे सवाल किया गया कि वह फिल्म में क्यों नहीं थे तो उन्होंने कहा, ‘बेटा मुझे निकाल दिया गया था.’
हेरा-फेरी 3 की शूटिंग पर दिया अपडेट
अक्षय कुमार ने अपनी कॉमेडी फिल्म ‘हेरा-फेरी 3’ की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं खुद हेरा-फेरी 3 के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे नहीं पता, लेकिन अगर सबकुछ ठीक रहता है तो इस साल फिल्म शुरू हो जाएगी. एक्टर ने आगे फिल्म के किरदार पर कहा, ‘मैंने भी जब फिल्म देखी तो मुझे समझ नहीं आया. हां, फिल्म मजेदार थी, लेकिन हम में से किसी को उम्मीद नहीं थी कि बाबू भैया, राजू और श्याम का किरदार कल्ट बन जाएगा. मालूम हो कि खिलाड़ी कुमार जल्द ही ‘स्काई फाॅर्स’ में नजर आएंगे, जो 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़े: Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक आदत बन…