15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार बोले- मुझे ऐसी फिल्में बनाना पसंद है जो बिना किसी झिझक के देखी जा सकें, एक्टर ने कही ये बात

अक्षय कुमार इन दिनों आगामी फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर चर्चा में है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'रक्षा बंधन' ‘समाज और हमारे परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जो भाई-बहनों के रिश्ते के बारे में है.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि वे विविध फिल्मों में काम करना चाहते हैं, लेकिन ये फिल्म पारिवारिक होनी चाहिए, जिन्हें हर कोई बिना किसी झिझक के देख सके. कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं अलग-अलग तरह की फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहता हूं. मैं किसी एक तरह की छवि में बंधना नहीं चाहता, लेकिन मैं एक चीज सुनिश्चित करूंगा कि मैं जो फिल्में करूं, वे पारिवारिक मनोरंजन हों.’

अक्षय कुमार ने कही ये बात

अक्षय कुमार ने कहा कि वह कभी भी ‘‘घिनौनी” फिल्मों से नहीं जुड़ना चाहेंगे. कुमार ने कहा, ‘‘मैं किसी ‘घिनौनी’ फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता. भले ही वह फिल्म साइको-थ्रिलर हो या सामाजिक घटना पर आधारित, उसे पूरा परिवार बिना किसी झिझक के देख सके. मैं इस बात का ख्याल रखता हूं कि फिल्म का संदेश और व्यावसायिक पहलू ऐसा हो जो पारिवारिक दर्शकों का मनोरंजन करे.”

फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ एक पारिवारिक फिल्म है. इससे पहले वह ‘अतरंगी रे’, ‘सूर्यवंशी’, ‘गुड न्यूज’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. अक्षय ने कहा कि ‘रक्षा बंधन’ ‘‘समाज और हमारे परिवारों के लिए” एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जो भाई-बहनों के रिश्ते के बारे में है.

Also Read: Superstar Singer 2 Promo: अक्षय कुमार इस खास इंसान का मैसेज देख हुए इमोशनल, आंसू पोछते हुए Video वायरल
फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में इस रोल में दिखेंगे एक्टर

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार मिठाई की दुकान के मालिक राजू की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी चार बहनों की शादी के लिए संघर्ष करता है. फिल्म में कुमार की बहनों की भूमिका सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत ने निभाई है. कुमार ने इस फिल्म को अपनी बहन अल्का को समर्पित किया है. अल्का फिल्म में सह-निर्माता हैं. कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसी दिन आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें