21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Allu Arjun Bail: जेल में कटी अल्लू अर्जुन की रात, जानिए कब होगी ‘पुष्पा’ की रिहाई

Allu Arjun Bail: तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद स्थित संध्या थियेटर में एक महिला की मौत से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हालांकि बाद में हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन फिर भी रात उन्हें जेल में ही काटनी पड़ी.

Allu Arjun Bail: फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया. हालांकि अल्लू अर्जुन को बाद में हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. जमानत के बाद भी अल्लू अर्जुन को रात जेल में ही कटी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसी कारण अल्लू अर्जुन की रिहाई का आदेश जेल तक नहीं पहुंच सका. इसके कारण उनकी रिहाई नहीं हो सकी है. उम्मीद है कि अब उनकी रिहाई शनिवार (14 दिसंबर 2024) को हो जाएगी. 

भगदड़ से मौत मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक्टर को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. दरअसल, एक्टर की यह गिरफ्तारी संध्या थियेटर में उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक 32 वर्षीय महिला की मौत के आरोप में की गई थी.

क्या था पूरा मामला?

अल्लू अर्जुन की हाल में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग हुई. इसी बीच मची भगदड़ में एक 32 साल की महिला की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई और आज 13 दिसंबर, 2024 की सुबह एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था. एक्टर की गिरफ़्तारी के तुतंत बाद हाई कोर्ट ने जमानत याचिका दायर कर अर्जेंट हियरिंग की मांग की थी.

Also Read: Allu Arjun की गिरफ्तारी के बाद मृत महिला के पति लेंगे केस वापस, बोले- पुलिस ने मुझे…

Also Read: Allu Arjun VIDEO: बुरे फंसे अल्लू अर्जन, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा कोर्ट ने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें