हैदराबाद के संध्या थिएटर में महिला की मौत मामले में पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर गिरफ्तार किया गया था. अगले दिन अल्लू को जमानत मिल गई थी. अंतरिम जमानत मिलने के बाद एक्टर जब अपने घर लौटे तो उनसे मिलने कई दोस्त और रिश्तेदार आए. इसमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, नागा चैतन्य, पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार का नाम शामिल है. हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान राणा और अल्लू के एक वीडियो पर फैंस का गया. वीडियो में अल्लू कुछ ऐसा करते दिखे, जिसके बाद यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
अल्लू अर्जुन के इस अंदाज पर दिल हार गए फैंस
दरअसल, राणा दग्गुबाती और अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सामने आया, जिसमें अल्लू से मिलने राणा आते हैं, तब पुष्पा 2 एक्टर फोन पर किसी से बातचीत करते दिखते हैं. अल्लू से राणा हाथ मिलाते हैं. हालांकि पुष्पा 2 एक्टर को बिजी देख राणा जाने लगते हैं, लेकिन अल्लू उसका हाथ पकड़ लेते है और जाने नहीं देते. कॉल खत्म होने के बाद अल्लू अपना फोन किसी और देते हैं और राणा को गले लगा लेते हैं. जिस तरह से अल्लू, राणा का हाथ पकड़ते हैं और उसे मिले बिना जाने नहीं देते, इसपर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे थे कई स्टार्स
अल्लू अर्जुन के जेल से वापस घर लौटने पर उनसे मिलने कई साउथ स्टार्स पहुंचे थे. एक्टर से मिलने आने वालों का वीडियो भी सामने आया था. एक वीडियो एक्टर की पत्नी स्नेहा रेड्डी और उनके बच्चों का था. अल्लू जेल से वापस आते ही जैसे ही अपनी कार से नीचे उतरते हैं, उनसे पहले बच्चे मिलने आते हैं. फिर उनकी पत्नी स्नेहा आती है और एक्टर को हग करती है. हग करने के दौरान वह काफी भावुक हो जाती है और उनेक आंखों से आंसू बहने लगते हैं.