Allu Arjun: जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन ने पूरे मामले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन 13 दिसंबर को गिरफ्तार होने के बाद 14 दिसंबर की सुबह जेल से बाहर आ गए. जेल से बाहर आते ही एक्टर का पहला बयान सामने आ गया है. एक्टर ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.
Allu Arjun: तेलुगू फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन शनिवार की सुबह जेल से रिहा गए. उनकी रिहाई पर उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली. अल्लू को उनकी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर में हुई भगदड़ से हुई मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब एक्टर ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन का आया पहला रिएक्शन
अल्लू अर्जुन का एक वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पर शेयर किया है. इसमें एक्टर कहते हैं, ”मैं सभी को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहता हूं. मैं अपने फैंस को थैंक्यू कहता है. चिंता करने की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून का पालन करने वाला सिटिजन हूं और मैं पूरी तरह से सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर से परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. जो भी हुआ उसके लिए हमें खेद है.”
किस मामले में अल्लू अर्जुन को किया गया था गिरफ्तार?
पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर की रात भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसके बेटे को गहरी चोट आई थी. महिला के पति की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और संध्या थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि एक्टर अब जेल से बाहर आ गए है. उसे 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई.