Allu Arjun: संध्या थिएटर की घटना पर अल्लू अर्जुन ने किया रिएक्ट, हुए भावकु, कहा- मेरे चरित्र की हत्या की जा रही
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 प्रीमियर के दौरान हुए भगदड़ में अपने खिलाफ लगे आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने उस हादसे को एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया.
Allu Arjun: 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा-2’ की प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक दुखद घटना घटी. थियेटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई और एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्जुन ने इस स्थिति पर दुख जताया. इस दौरान वह काफी भावुक दिखे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें जज न करें.
संध्या थिएटर की घटना पर क्या बोले अल्लू अर्जुन
दरअसल, शनिवार को तेलंगाना विधानसभा सीएम रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने संध्या थियेटर मामले को लेकर अल्लू अर्जुन पर गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर ने इसपर रिएक्ट करते हुए उस हादसे को एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया. एक्टर ने सिनेमाघरों को अपना मंदिर बताया और कहा कि उन्हें यह दुख है कि ऐसा कुछ हुआ. अल्लू ने कहा, “मेरी ओर से कही गई चीजों के बारे में बहुत सारी गलत जानकारी, झूठे आरोप और गलत सूचनाएं फैलाई जा रही है. मुझे अपमानित महसूस होता है और मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है. लोग मुझे 20 साल से जानते हैं, क्या मैं ऐसा बोलूंगा? मैं काम पर जाने में भी असमर्थ हूं.”
जानें पुष्पा 2: द रूल का कलेक्शन
सुकुमार निर्देशित फिल्म पुष्पा 2: द रूल अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. अल्लू अर्जुन की फिल्म सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के 14 दिन में दुनियाभर में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. हिंदी भाषा में मूवी ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थी कि पुष्पा 2 9 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए ये क्लियर कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है. फिल्म 56 दिनों के बाद ही ओटीटी पर आ सकती है. साथ ही उन्होंने दर्शकों को सिनेमाघरों में मूवी एंजॉय करने के लिए कहा.
Also Read- Pushpa 2 OTT Release: 9 जनवरी को पुष्पा 2 ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, मेकर्स बोले- 56 दिनों से…