संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल को अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा है, जिसने अपने रिलीज से पहले ही फैंस को बेताब कर दिया था और रिलीज के बाद ये फिल्म बड़ी कामयाबी की ओर बढ़ रही है. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. इस फिल्म ने ओपनिंग पर 63.80 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इस फिल्म ने कुल 7 दिनों में लगभग 563 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर ली है. एक्सपर्ट्स अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फिल्म इस साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्म ‘जवान’ जिसने पूरी दुनियाभर में 1148 करोड़ की कमाई की थी, उसका भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
अल्लू अर्जुन ने एनिमल की तारीफ की
हाल ही में नेशनल अवार्ड विनर अल्लू अर्जुन ने फिल्म एनिमल की प्रशंसा करते हुए अपने एक्स हैंडल पर अपना रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने फिल्म एनिमल को एक ‘माइंड ब्लोइंग’ फिल्म बताया है. उन्होंने रणबीर कपूर को उनके लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए बधाइयां दी. अल्लू ने रश्मिका के बारे में कहा की ये उनके करियर की सबसे बढ़िया फिल्म है. उन्होंने बॉबी देओल,अनिल कपूर,और तृप्ति डिमरी के परफॉर्मेंस की भी तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, एनिमल. बस मन को झकझोर देने वाला. सिनेमा की प्रतिभा से परिपुर्न. बधाई हो! रणबीर कपूर जी भारतीय सिनेमा के प्रदर्शन को बिल्कुल नए स्तर पर ले गए. बहुत प्रेरणादायक . आपके द्वारा रचे गए जादू को समझने के लिए मेरे पास वास्तव में शब्द नहीं हैं. आपको मेरा हार्दिक सम्मान. रश्मिका मंदाना शानदार ! यह आपका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और अभी और भी बहुत कुछ सामने आना बाकी है. बॉबी देओल जी का प्रभावशाली प्रदर्शन हमें चुप करा देता है. आपकी शानदार उपस्थिति सम्मान का कारण बनती है. अनिल कपूर जी का प्रयास सहज और तीव्र था. आपका अनुभव बहुत कुछ कहता है सर. यह यंग महिला तृप्ति डिमरी कई दिलों को तोड़ रही है. अन्य सभी कलाकारों और तकनीशियनों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बधाई हो !
अल्लू अर्जुन बोले- आपने एक बार फिर हम सभी को गौरवान्वित…
अल्लू अर्जुन ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा गुरू. जस्ट माइंड ब्लोइंग. आपने सभी सिनेमाई सीमाओं को पार कर लिया है, तीव्रता बेजोड़ है. आपने एक बार फिर हम सभी को गौरवान्वित किया. मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि आपकी फिल्में अब और भविष्य में भारतीय सिनेमा का चेहरा कैसे बदलने जा रही हैं! एनिमल भारतीय सिनेमा के क्लासिक्स की सूची में शामिल हो गया है. गौरतलब है कि इस बेहद ही चर्चित फिल्म का रिव्यू कई सेलिब्रिटीज और निर्देशकों ने किया है. हाल ही में आलिया भट्ट ने इस फिल्म का रिव्यू किया था जिसमें उन्होंने कम शब्दों में अपने पति की फिल्म की तारीफ की थी. इसके अलावा सन्नी देओल, महेश बाबू, रामगोपाल वर्मा, मधुर भंडारकर जैसे दिग्गजों ने भी इस फिल्म पर अपने रिव्यू शेयर किए थे.
इसके पहले रणबीर की इन फिल्मों ने भी किया था बॉक्स ऑफिस पर कमाल :
इसके पहले इसी साल रणबीर कपूर की फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” रिलीज हुई थी जो श्रद्धा कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 220 करोड़ की कमाई की थी और लोगों को ये फैमिली ड्रामा फिल्म बेहद ही पसंद आई थी. 2022 में भी उनकी ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. 2018 में रिलीज हुई रणबीर की फिल्म ‘संजू’ उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 587 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी.
रिपोर्ट- पुष्पांजलि