Allu Arjun wife: कौन है अल्लू अर्जुन की रियल लाइफ श्रीवल्ली? जानें कितने करोड़ रुपए संपति की हैं मालकिन
अल्लू अर्जुन की रियल लाइफ श्रीवल्ली यानि उनकी पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी करोड़ो रूपए के संपत्ति की मालकिन हैं. ऐसे में अगर सुपरस्टार की पत्नी के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो आइए बताते हैं.
Allu Arjun wife: अल्लू अर्जुन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर एक्टर अपने दमदार पुष्पा के किरदार को निभाते नजर आए हैं. वहीं, उनके साथ फिल्म में उनकी पत्नी श्रीवल्ली का किरदार रश्मिका मंदाना ने निभाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर की रियल लाइफ श्रीवल्ली कौन हैं? अगर नहीं तो आइए आज हम आपको अल्लू अर्जुन की पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी की नेटवर्थ से लेकर सबकुछ के बारें में विस्तार से बताते हैं.
कौन हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी?
अल्लू अर्जुन की पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी हैदराबाद के एक हाई क्लास परिवार से हैं, उनके पिता कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी एक बिजनेसमैन और तेलंगाना की राजधानी के एक शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष हैं. स्नेहा रेड्डी ने स्कूली पढ़ाई एक इंटरनेशनल स्कूल से खत्म करने के बाद यूएस के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से अपना हायर एजुकेशन पूरा किया. वहां, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. अपनी डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने भारत आकर अपने पिता के संसथान में बत्तौर अकादमिक और प्लेसमेंट सेल के रूप में काम किया था.
अल्लू अर्जुन-स्नेहा रेड्डी की लव स्टोरी
अल्लू अर्जुन को पहली मुलाकात में अपनी पत्नी स्नेहा से प्यार हो गया था, जिसके बाद कपल ने साल 2010 में सगाई की और फिर उसके एक साल बाद 2011 में दोनों शादी के बंधन में बांध गए थे. अल्लू अर्जुन और साल 2014 में अपने पहले बच्चे अल्लू अयान का स्वागत किया और फिर साल 2016 में स्नेहा ने बेटी अल्लू अरहा को जन्म दिया.
स्नेहा रेड्डी की नेटवर्थ
इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी कुल संपत्ति 42 करोड़ रूपए संपत्ति की मालकिन हैं. स्नेहा रेड्डी स्टूडियो पिकाबू नाम से एक व्यवसाय भी चलाती हैं. उनका यह ऑनलाइन फोटो स्टूडियो हैदराबाद के पॉश इलाके में स्थित है.