Allu Arjun Wife: एक रात जेल में काटने के बाद घर लौटे ‘पुष्पा 2’ स्टार, पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चे हुए इमोशनल, देखें VIDEO
Allu Arjun Wife: तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर के दिन हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ वाले मामले में गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को एक रात जेल में काटना पड़ा, जिसके बाद एक्टर अब घर वापस आ गए हैं. यहां उनकी पत्नी और बच्चे एक्टर को देखकर इमोशनल हो गए.
Allu Arjun Wife: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन शुक्रवार 13, दिसंबर की रात जेल में गुजारने के बाद आज 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा हो चुके हैं. पुष्पा 2 स्टार की रिहाई से पहले चंचलगुडा जेल के बहार फैंस की भीड़ मौजूद थी. हालांकि, एक्टर को जेल के सामने वाले नहीं, बल्कि पीछे वाले गेट से बहार निकाला गया.
जेल से रिहा होने के तुरंत बाद अल्लू अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविन्द के साथ गीता आर्ट्स ऑफिस पहुंचे. यहां एक्टर से मिलने के लिए फिल्मी दुनिया से जुड़े कुछ लोग पहुंचे थे. उनसे मिलने के बाद अल्लू अर्जुन अपने घर गए, जहां उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी और उनके बच्चे एक्टर को देखकर भावुक हो गए. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यहां देखें वायरल वीडियो-
पत्नी और बच्चे हुए इमोशनल
अल्लू अर्जुन को घर वापिस आते देख पत्नी और बच्चे बहुत इमोशनल हो गए. पहले एक्टर की पत्नी उनसे काफी देर तक लिपटे हुए नजर आईं. इसके बाद उनके बच्चे भी अपने पिता को देखकर काफी खुश दिखाई दिए. पत्नी और बच्चो से मिलने के बाद एक्टर अपनी मां के पैर छूकर गले लगाते हुए नजर आए.
क्या था पूरा मामला?
तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार के दिन 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ में गई 32 वर्षीय महिला की जान के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह भगदड़ अचानक एक्टर को थिएटर में देखने की वजा से मची थी. इसके बाद उन्हें कल गिरफ्तार करके नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ले जाया गया था, जहां उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया गया. हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने अर्जेन्ट हियरिंग के दौरान अंतरिम जमानत का आदेश दिया.