Allu Arjun Wife: ग्लैमर की दुनिया से दूर अल्लू अर्जुन की पत्नी ने खुद बनाई पहचान, स्नेहा रेड्डी के प्यार में ऐसे झुका ‘पुष्पा’

Allu Arjun Wife: अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी इन दिनों चर्चा में है. अल्लू की गिरफ्तारी और रिहाई के बीच स्नेहा अपने पति के साथ डटकर खड़ी रही. स्नेहा के बारे में जानिए ये बातें.

By Divya Keshri | December 16, 2024 1:35 PM
an image

‘पुष्पा 2’ एक्टर जब जेल से रिहा होकर 14 दिसंबर को वापस अपने घर आए तो उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी उनसे लिपटकर रोने लगी. उनका वीडियो सामने आया था, जिसमें स्नेहा, अल्लू को देखकर काफी इमोशनल दिखी. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स स्नेहा के बारे में जानने की कोशिश करने लगे. यूजर्स जानना चाहते हैं कि अल्लू और अर्जुन की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और वह कौन है.

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की लव स्टोरी

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. अल्लू अर्जुन अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका गए थे, जहां उनकी मुलाकात स्नेहा रेड्डी से हुई थी. शादी में अर्जुन स्नेहा से इतने प्रभावित हुए कि उसने कुछ दिनों बाद उसे मैसेज किया. जिसके बाद स्नेहा ने उनके मैसेज का जवाब दिया. दोनों एक-दूसरे से फिर मिले और जल्द ही प्यार में पड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को शुरू में दोनों के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे. हालांकि उनका प्यार जीत गया और माता-पिता उनकी शादी के लिए मान गए. दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली.

ग्लैमर की दुनिया से दूर स्नेहा रेड्डी ने बनाई अपनी पहचान

स्नेहा रेड्डी ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती है. वह एक सोशल मीडिया आइकन है और इंस्टाग्राम पर उन्हें 9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. स्नेहा के पास कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री भी है. उन्होंने साल 2016 में एक ऑनलाइन फोटो स्टूडियो पिकाबू लॉन्च किया. उनके नेटवर्थ की बात करें तो वह 42 करोड़ रुपए है. उनके फैमिली की बात करें तो वह हैदराबाद के बहुत संपन्न फैमिली से आती है. उनके पिता SCIENT इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के अध्यक्ष है. स्नेहा ने इस इंस्टिट्यूट में बतौर अकादमिक और प्लेसमेंट सेल की निदेशक के रूप में काम की है.

Also Read- Pushpa 2 Box Office Day 11: रविवार को पुष्पा 2 पर हुई नोटों की छप्पड़फाड़ बारिश, दूसरे हफ्ते कमा डाले इतने करोड़, जानें कुल कमाई

Also Read- Allu Arjun: जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन ने पूरे मामले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी

Exit mobile version