र‍िलीज से पहले मुश्‍किल में अमिताभ-आयुष्‍मान की ‘गुलाबो स‍िताबो’, फिल्म की राइटर पर लगा कहानी चुराने का आरोप

Gulabo Sitabo- अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' (Gulabo Sitabo) 12 जून को एक अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होने जा रही है. लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. फ‍िल्‍म की लेख‍िका जूही चतुर्वेदी पर कहानी चुराने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2020 9:16 AM
an image

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ (Gulabo Sitabo) 12 जून को एक अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होने जा रही है. लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. फ‍िल्‍म की लेख‍िका जूही चतुर्वेदी पर कहानी चुराने का आरोप लगा है.

Also Read: ‘XXX 2’ से लेकर ‘गंदी बात’ तक, एकता कपूर के इन वेब सीरीज पर जमकर हुआ था हंगामा

शूजित सरकार द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म गुलाबो-सिताबो गुलाबो सिताबो की कहानी जूही चतुर्वेदी ने ल‍िखी है. जूही चतुर्वेदी पर कहानी चोरी करने का आरोप लगा है. जूही चतुर्वेदी पर पटकथा लेखक राजीव अग्रवाल के बेटे अकीरा ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म की कहानी उनके पिता जी की लिखी कहानी से चुराई गई है.

इसके बाद जूही के बचाव में फिल्म के निर्माता सामने आए हैं. फिल्म की लेखक जूही चतुर्वेदी पर लगे कहानी चोरी के इल्जामों पर निर्माताओं ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए यह साफ किया है कि जूही पर लगाए गए कहानी चोरी के आरोप बेबुनियाद हैं. निर्माइंसान ताओं का कहना है कि किसी भी फिल्म के सिर्फ ट्रेलर मात्र को देखकर कोई भी उस फिल्म की पूरी कहानी का कैसे अंदाजा लगा सकता है? जूही पर लगे आरोपों को निराधार ठहराते हुए फिल्म निर्माता कंपनी राइजिंग सन फिल्म्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया है.

कंपनी से जारी इस स्टेटमेंट में लिखा गया है कि शिकायतकर्ताओं का मानना है कि फिल्म को स्क्रिप्ट राइटिंग कॉन्टेस्ट के दौरान चुराया गया है जबकि जूही का फिल्म के प्रति यह विचार इस प्रतियोगिता का आयोजन होने से बहुत पहले वर्ष 2018 में ही पंजीकृत हो चुका था. उस कॉन्टेस्ट के आयोजकों ने भी यह साफ किया है कि उस प्रतियोगिता के दौरान इस तरह की कोई भी पटकथा जूही को प्राप्त नहीं हुई थी. निर्माताओं ने साफ तौर पर यह कहा है कि जिस कहानी को लेकर इतना बवाल हो रहा है, उनकी कहानी इससे बिल्कुल अलग है.

बता दें कि, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने सारा खेल बिगाड़ दिया. फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि स्थितियां कब सामान्य होंगी और फिल्में रिलीज हो पाएंगी. ऐसे में इस फिल्‍म मेकर्स ओटीटी प्‍लेटफॉर्म की ओर रुख करने का फैसला किया.

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version