Oscars 2023: Naatu Naatu को मिला ऑस्कर, खुशी से झूमे अमिताभ बच्चन, बोले- विदेश में भारत का झंडा गाड़ दिया
निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. इस जीत पर सारे सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है. इसपर अब अमिताभ बच्चन का रिएक्शन आया है.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर मंगलवार को खुशी जाहिर की. बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘हम जीत गए. हमने दो पुरस्कार जीते. हम देश और लोगों के लिए जीते. भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में. ऑस्कर 95.’’
‘नाटु नाटु’ ने जीता ऑस्कर
निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना.’
‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को भी मिला ऑस्कर
वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता. गौरतलब है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गए थे और डॉक्टर की सलाह पर इन दिनों वह आराम कर रहे हैं.
Also Read: Oscar Awards: नाटु-नाटु के कंपोजर एमएम कीरावनी के भाषण की क्यों हो रही चर्चा? ऑस्कर के स्टेज पर कही बड़ी बात
सतीश कौशिक के निधन पर बिग बी हुए थे दुखी
हाल ही में सतीश कौशिक के निधन पर अमिताभ बच्चन ने दुख व्यक्त किया था. उन्होंने लिखा था, ‘‘और हमने एक शानदार इंसान, बेहद निपुण कलाकार खो दिया है … सतीश कौशिक … आपके साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक रहा … और सीखने को मिला… मेरी प्रार्थनाएं….’’ बता दें कि साल 1998 की हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में बिग बी ने एक्टर के साथ काम किया था.