‘वह अब स्वर्ग से मुस्कुराते रहेंगे और…’, अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव को याद कर लिखा भावुक पोस्ट

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को यादकर अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग लिखा है. बिग बी लिखते हैं, एक और साथी, मित्र व रचनात्मक कलाकार हमें छोड़कर चला गया. अचानक बीमारी आई और वह समय से पहले चले गए. बता दें कि राजू, एक्टर के बहुत बड़े फैन थे.

By Divya Keshri | September 23, 2022 8:58 AM
an image

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बीते दिन सबको हंसाने वाला ये कलाकर हर किसी के आंखों में आंसू देकर चला गया. राजू का अंतिम संस्कार परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में निगमबोध घाट पर हुआ. कॉमेडियन के जाने का दुख हर किसी ने अपने पोस्ट में लिखा. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी राजू के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा.

अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने बृहस्पतिवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी और उन्हें उनकी हास्य कला के लिए याद किया. एम्स में 41 दिन तक भर्ती रहने के बाद बुधवार को श्रीवास्तव का निधन हो गया था. वह अपनी किशोरावस्था से ही बच्चन के बड़े प्रशंसक थे. बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “एक और साथी, मित्र व रचनात्मक कलाकार हमें छोड़कर चला गया. अचानक बीमारी आई और वह समय से पहले चले गए.

वह अब स्वर्ग से मुस्कुराते रहेंगे और भगवान…

बिग बी आगे लिखते हैं, अभी तो उनकी और अधिक रचनात्मकता बाहर आनी थी…उनका हास्य बोध और जन्म के साथ मिली हास्य कला हमारे साथ रहेगी. यह अद्वितीय, मुक्त, स्पष्ट और हास्य से भरी हुई थी. वह अब स्वर्ग से मुस्कुराते रहेंगे और भगवान को भी हंसाते रहेंगे.” एक्टर ने बच्चन ने लिखा कि उन्हें श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार का प्रयास करने के लिए ‘वॉइस नोट’ भेजने का सुझाव दिया गया और उन्होंने ऐसा किया.

Also Read: ‘कानपुर में जब भी किसी बारात में अमिताभ बच्चन…,’ राजू श्रीवास्तव के भाई ने सुनाया दिल छूने वाला किस्सा
राजू श्रीवास्तव थे बिग बी के फैन

इसके बाद अमिताभ बच्चन की आवाज को श्रीवास्तव के कान के पास चलाया गया और एक बार तो उन्होंने कुछ देर के लिए अपनी आंख खोली, लेकिन फिर बंद कर ली. भारत के हास्य कलाकारों की फेहरिस्त में बड़े नाम वाले राजू श्रीवास्तव पहली बार मुंबई तब आए थे जब “कुली” फिल्म की शूटिंग के दौरान बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे. बाद के वर्षों में भी उनका बच्चन के प्रति जुड़ाव बरकरार रहा. उनके घर में आज तक बच्चन की एक तस्वीर अपने स्थान पर लगी हुई है. भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version