EID 2020: अमिताभ बच्चन से राजकुमार राव तक, कुछ इस तरह ईद की मुबारकबाद दे रहे सेलेब्स, देखें तसवीरें
25 मई यानी सोमवार को पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस बार आम से लेकर खास लोग भी अपने घरों में ही ईद मना रहे है. एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी इस खास मौके पर अपनी बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की है और प्रशंसकों को ईद की बधाई दी है.
![EID 2020: अमिताभ बच्चन से राजकुमार राव तक, कुछ इस तरह ईद की मुबारकबाद दे रहे सेलेब्स, देखें तसवीरें 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-05/e4f8adb8-60c5-46bf-b5c7-89ff83deac15/sara.jpg)