22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन के Twitter अकाउंट पर फिर चमका ब्लू टिक, Elon Musk की तारीफ में बिग बी ने गाया अक्षय कुमार का गाना

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार सुबह को ट्वीट कर लिखा, ए मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देत है हम आपको! उ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे. अब का बताई भैया! गाना गाय के मन करत है हमार!

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. अक्सर वो अपने फैंस के साथ खूब सारे पोस्ट करते रहते है. हाल ही में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान सहित कई बॉलीवुड स्टार्स के ट्विटर पर ब्लू टिक हटा दिए गए. जिसके बाद बिग बी ने इसे लेकर ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क एलन मस्क से ब्लू टिक वापस लगाने का अनुरोध किया. अब उन्हें ब्लू टिक मिल गया है और इसके लिए उन्होंने एलन का शुक्रिया अदा किया है.

अमिताभ बच्चन ने गाया गाना

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार सुबह को ट्वीट कर लिखा, ए मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देत है हम आपको! उ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे. अब का बताई भैया! गाना गाय के मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज बड़ी है मस्क मस्क…तू चीज बड़ी है मस्क.” बता दें कि ये असली गाना तू चीज बड़ी है मस्त मस्त है, जो अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था. ये फिल्म मोहरा का सॉन्ग है.


अमिताभ बच्चन ने एलन मास्क से किया था शिकायत

बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक खोने के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा, ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस ले लें भैया , ताकि लोग जान जाने की हम ही हैं – अमिताभ बच्चन .. हाथ तो जोड़ के लिए रहे हम… अब का, गोड़वा जोड़ लगे??”


लौट रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’

‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के साथ अमिताभ बच्चन एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहे है. इसका प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर आया था. प्रोमो में एक महिला हॉटसीट पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करती दिखती है. वो महिला सुरंग खोदकर हॉटसीट तक पहुंचती है और अमिताभ बच्चन से गेम ऑन करने कहती है. इसपर बिग बी उस महिला से कहते है कि हॉटसीट तक पहुंचने के लिए ऊल जुलूल हथकंडे मत अपनाइए. वह कहते हैं बस फोन उठाएं और 29 अप्रैल रात 9 बजे से पूछे गए सवालों के जवाब भेजिए! 29 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

Also Read: KBC 15 की हॉट सीट पर किस्मत आजमाने के लिए हो जाएं तैयार, अमिताभ बच्चन के शो का इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें