23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ananya Panday: स्कूल में सारा अली खान को देखकर क्यों छिपती थीं अनन्या पांडे, कहा ‘मुझे उनसे डर लगता था’

Ananya Panday: अनन्या पांडे हाल ही में विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'CTRL' ने नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में विहान सामत नजर आए थे.

Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपनी फिल्म CTRL के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि कैसे एक बार उन्होंने गलती से सुहाना खान का पर्सनल नंबर लीक कर दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने स्कूली दिनों के एक किस्से के बारे में बताया कि कैसे वह स्कूल के दिनों में सारा अली खान से डरती थीं और उन्हें देखते ही छिप जाती थीं. आइए बताते इसके बारे में सबकुछ.

सारा अली खान को देखकर छिप जाती थीं अनन्या

अनन्या पांडे और सारी अली खान दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, जिसका नाम धीरूभाई अंबानी स्कूल हैं. इस स्कूल में बॉलीवुड इंडस्ट्री के अधिकतर बच्चे पासआउट हुए हैं. अनन्या पांडे ने हाल ही में मिड डे के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे स्कूल में वह सारा अली खान से डरती थीं. और उन्हें देखकर छिप जाती थीं. इसकी वजह उन्होंने सारा अली खान का मुखर होना बताया.

स्कूल के सारा से डरती थीं अनन्या

अनन्या पांडे ने कहा, “मैं स्कूल में उन्हें देखकर छिप जाती थीं क्योंकि मुझे उनसे डर लगता था.” एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सारा अली खान जिस सीढ़ी से उतर रही होती थीं, तो अनन्या दूसरी सीढ़ी से जाती थीं क्योंकि सारा अली खान बहुत मुंहफट थीं.

सारा अली खान ये लड़की कहकर बुलाती थीं

अनन्या पांडे ने कहा, “स्कूल में सारा को मेरा नाम जानने में भी दिलचस्पी नहीं थी. अनन्या ने एक किस्से को याद करते हुए बताया कि एक बार वह और सारा अली खान एक प्ले में एक साथ थे. उस प्ले में सारा का लीड रोल था. जबकि, अनन्या को उनके पीछे छाता पकड़कर खड़े होना था. उस वक्त उन्हें अनन्या का नाम जानने में भी दिलचस्पी नहीं थी. इसलिए वह उन्हें ‘ये लड़की’ यहां आओ कहकर बुलाती थीं.

Also Read: Aishwarya Rai: इंस्टाग्राम पर सिर्फ इस शख्स को फॉलो करती हैं ऐश्वर्या राय, आप भी जानें कौन है वो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें