16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वापर युग से लेकर 2020 तक, ऐसा रहा अनिल कपूर का सफर, रिया ने शेयर की तसवीरें

anil kapoor- इन दिनों लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी फ़िटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं. अनिल कपूर की गिनती एवरग्रीन एक्टर्स में होती है. ऐसा कहा जाता है कि वो युवा एक्टर्स को भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं. अब उनकी बेटी ने अपने पापा की ऐसी ही तसवीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रिया ने उनकी तसवीरों का कोलाज शेयर किया है, जिसमें उनके चार अलग- अलग तसवीरें है.

इन दिनों लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी फ़िटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं. अनिल कपूर की गिनती एवरग्रीन एक्टर्स में होती है. ऐसा कहा जाता है कि वो युवा एक्टर्स को भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं. अब उनकी बेटी रिया कपूर ने अपने पापा की ऐसी ही तसवीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रिया ने उनकी तसवीरों का कोलाज शेयर किया है, जिसमें उनके चार अलग- अलग तसवीरें है.

Also Read: रश्मि देसाई डांस करते हुए नजर आई अलग-अलग अंदाज में, फैंस बोले- हर लुक में बेहतरीन

दरअसल, रिया कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने पापा अनिल कपूर की तसवीर पोस्ट की है, जिसमें उनके चार लुक का जिक्र किया गया है. पहली तस्वीर में अनिल कपूर बिल्कुल युवा हैं, जहां उनकी मूंछें तक भी नहीं आई हैं. अनिल की इस तस्वीर को रिया ने द्वापर युग बताया है. दूसरी तसवीर को रिया ने 980 बीसी का बताया है. तीसरे में अनिल की तसवीर 90 के दशक की है. वहीं, उनका चौथा तसवीर सबको हैरान करने वाला है. ये तसवीर अनिल की 2020 की है, जिसमें वो बिल्कुल युवा लग रहे हैं. इस तस्वीर में अनिल कपूर वर्कआउट करने के बाद पोज दे रहे हैं. वहीं, फैंस को उनकी ये तसवीर खूब पसन्द आ रही है.

Undefined
द्वापर युग से लेकर 2020 तक, ऐसा रहा अनिल कपूर का सफर, रिया ने शेयर की तसवीरें 2

वहीं, हाल ही में एक्टर अनिल कपूर ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया है. अनिल सुनिता संग 19 मई 1984 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी को 36 साल हो गए हैं. इतने लंबे समय के बाद भी सुनीता और अनिल के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. अनिल और सुनीता को सभी लोग शादी की सालगिरह की बधाईयां दे रहे हैं. इस दौरान सोनम ने उन दोनों की कई तसवीरें शेयर की थी.

इससे पहले सोनम कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में सोनम कपूर के साथ उनकी बहन रिया और पिता अनिल कपूर भी नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को साझा करते हुए सोनम कपूर ने बेहद खास कैप्शन भी दिया था. इस तस्वीर में उन्होंने रिया कपूर और अनिल कपूर को टैग करते हुए ‘आई मिस यू लिखा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें