19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan vs Gadar 2: जवान और गदर 2 के क्लैश पर अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जवान से इंडस्ट्री को फायदा ही…

गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने शाहरुख खान की पठान को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ते हुए सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इस बीच गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर बड़ी बात कह दी है.

Jawan vs Gadar 2:  शाहरुख खान की फिल्म जवान सुबह से ही एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म देखने के लिए फैंस की भीड़ थियेटर के बाहर नजर आ रही है. लगातार फिल्म से जुड़े पोस्ट किंग खान के यूजर्स शेयर कर रहे है. जवान गुरुवार को शानदार ओपनिंग के लिए तैयार है. वहीं, दूसरी तरफसनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी होती जा रही है. जवान के रिलीज होने से गदर 2 की कमाई पर असर पड़ेगा. इसपर गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों फिल्में चलेंगी क्योंकि जनता असाधारण फिल्में देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि जनता इस तरह की फिल्में चाहती है. जिस तरह गदर 2 को दर्शकों का प्यार मिला, जवान को भी उतना ही प्यार और उससे भी अधिक मिलने वाला है. लोगों को सिनेमा देखने का शानदार अनुभव मिलने वाला है.

अनिल शर्मा ने गदर 2- जवान को लेकर कही ये बात

गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने शाहरुख खान की पठान को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ते हुए सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इस बीच गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि जवान की रिलीज से उनकी फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ेगा तो डायरेक्टर ने कहा कि दोनों फिल्में चलेंगी. इसपर उन्होंने कहा, दोनों फिल्में चलेंगी क्योंकि जनता असाधारण फिल्में देखना चाहती है. गदर 2 का 65% राजस्व सिंगल स्क्रीन से आया. अब जवान भी ऐसा ही करने जा रहा है. यह 100% सीटी-तालियां वाली फिल्म है.

गदर 2 की तरह ही जवान पर फैंस बरसाएंगे प्यार

अनिल शर्मा ने कहा कि जनता इस तरह की फिल्में चाहती है. जिस तरह गदर 2 को दर्शकों का प्यार मिला, जवान को भी उतना ही प्यार और उससे भी अधिक मिलने वाला है. लोगों को सिनेमा देखने का शानदार अनुभव मिलने वाला है. वे सीटी बजाएंगे, नाचेंगे और ताली बजाएंगे. जनता असाधारण फिल्में देखना चाहती है, तमाशा देखना है. अन्यथा, वे वैसे भी घर पर अकेले बैठे हैं और फिल्में देख रहे हैं. लोग सामुदायिक अनुभव के लिए तरस रहे हैं और ये फिल्में इसका उत्तर हैं. जवान से इंडस्ट्री को फायदा ही होगा. ऐसी फिल्में महत्वपूर्ण हैं.”

Also Read: Jawan Movie Review: शाहरुख खान की फिल्म का रिव्यू आया सामने, निर्देशक मुकेश छाबड़ा बोले- मेरे रोंगटे खड़े…

फिल्म ट्रेंड एनालिस्ट सुमित कडेल बोले- शानदार मास अपीलिंग स्क्रिप्ट

फिल्म ट्रेंड एनालिस्ट सुमित कडेल ने फिल्म जवान का रिव्यू किया. उन्होंने लिखा, एटली ने एक शानदार मास अपीलिंग स्क्रिप्ट लिखी है जो जड़ित, भावनात्मक और प्रेरणादायक है.. मेरी राय में यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्देशन है जो दर्शकों के हर वर्ग को पसंद आएगा. उन्होंने कहानी के उच्च बिंदुओं को उत्कृष्टता के साथ निष्पादित किया, ऊंचाई वाले दृश्य विद्युतीय प्रतिक्रिया के साथ मिलेंगे [एसआरके एंट्री, मेट्रो सीक्वेंस, चेस सीक्वेंस, इंटरवल और क्लाइमेक्स] प्रमुख हाइलाइट्स हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं, खासकर इंटरवल ब्लॉक जो मेरे अनुसार अब तक का सबसे महान है.

फिल्म में शाहरुख खान दिखेंगे 7 अलग लुक में

आगे सुमित कडेल ने लिखा, फिल्म में शाहरुख खान ने लगभग 7 लुक दिखाए हैं और हर बार बेहतरीन दिखे हैं. वह एक मसीहा की भूमिका निभाते हैं जो सामाजिक न्याय के लिए लड़ता है.. वह अपने किरदारों में जबरदस्त आकर्षण, तीव्रता, पागलपन और वीरता लाता है जिसमें कई शेड्स हैं. निस्संदेह जवान शाहरुख खान का अब तक का सबसे ज्यादा भीड़ को खुश करने वाला काम है. इस फिल्म से वह एक सच्चे मास हीरो बनकर उभरे हैं.

Also Read: Jawan Twitter Review: पब्लिक को कैसी लगी शाहरुख खान की जवान? टिकट खरीदने से पहले जान लीजिए

मुकेश छाबड़ा ने भी जवान की तारीफ की

वहीं, कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा जो कल रात जवान की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे, उन्होंने भी फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, जवान एक भावनात्मक रोलर कोस्टर था. मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद @iamsrk और @Atlee_dir और @_GauravVerma. भले ही मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं था, फिर भी इसने मुझे प्रभावित किया और मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड और अखिल भारतीय फिल्मों में से एक जो मैंने देखी है. एक संदेश के साथ मैसी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें