18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Animal Teaser: ‘बहुत काम बाकी है पापा, उसको…’, खूंखार लुक में रणबीर को देख उड़े होश, धांसू है एनिमल का टीजर

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टीजर एक्शन से लबरेज है. टीजर की शुरूआत में रणबीर, रश्मिका मंदाना से बात करते है. जैसे ही वो उसके पिता के बारे में कहती है, एक्टर गुस्सा हो जाते है. टीजर में एक तरफ रणबीर अपने पिता से बहुत प्यार करते है और उन्हें अपना आदर्श मानते है.

Animal Teaser: बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणबीर कपूर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन पर सुबह से ही फैंस से लेकर सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनकी मां नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक टेबल की तस्वीर पोस्ट की. केक पर लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे राहा के पापा.’ वहीं, एक्टर के बर्थडे पर आज उनकी अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर जारी कर दिया गया है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म एनिमल का आज टीजर जारी कर दिया गया है. 2 मिनट और 26 सेकंड लंबे टीजर में रणबीर का ऐसा लुक दिखा है, जिसे आप देख कर चौंक जाएंगे. इसमें बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. टीजर देख यूजर्स इसपर ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे है. मूवी 1 दिसंबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. रणबीर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की की फिल्म सैम बहादुर के साथ टकराएगी.

एनिमल का टीजर

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टीजर एक्शन से लबरेज है. टीजर की शुरूआत में रणबीर, रश्मिका मंदाना से बात करते है. जैसे ही वो उसके पिता के बारे में कहती है, एक्टर गुस्सा हो जाते है. टीजर में एक तरफ रणबीर अपने पिता से बहुत प्यार करते है और उन्हें अपना आदर्श मानते है. दूसरी तरफ उनका दूसरा अवतार खूंखार एनिमल जैसा है, जो बेरहम है. रणबीर का एक खलनायक अवतार बहुत जबरदस्त है. मार-काट करते रणबीर एकदम धांसू लग रहे है. उनका स्वैग और अंदाज दोनों पर फैंस फिदा हो गए. एक लाइन रणबीर कहते है, ‘बहुत काम बाकी है पापा, उसको मारना है, काफी जबरदस्त है. टीजर के लास्ट में बॉबी देओल नजर आते है. बता दें कि रणबीर के पिता के रोल में अनिल कपूर हैं.

यूजर्स बोले- दुनिया भर में रणबीर कपूर…

एनिमल के टीजर पर यूजर् के ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे है. एक यूजर ने लिखा, इस टीज़र से वाइब्स. बॉलीवुड की एक और ब्लॉकबस्टर. एक यूजर ने लिखा, एनिमल ट्रेलर अविश्वसनीय रूप से रोमांचक लग रहा है! एक्शन से भरपूर दृश्य और आश्चर्यजनक दृश्य मुझे इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पात्रों की विविध भूमिका और उनकी बातचीत एक रोमांचक और अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव का वादा करती है. मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि इस फिल्म में क्या रोमांच देखने को मिलेगा! एक यूजर ने लिखा, दुनिया भर में रणबीर कपूर के सभी प्रशंसकों की ओर से हम इस फिल्म की बड़ी सफलता की कामना करते हैं.

एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

पावर-पैक, हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और रोमांचक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ, एनिमल के बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होने की उम्मीद है. एनिमल से पहले रणबीर इस साल तू झूठी मैं मक्कार में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर दिखी थी. एनिमल पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी. रणबीर कपूर की फिल्म की टक्कर सनी देओल की गदर 2, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और रजनीकांत की जेलर से होने वाली थी. हालांकि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी और अब ये 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि एनिमल का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया गया है.

Also Read: Tiger 3 Teaser: ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा…,’ रिलीज हुआ Tiger 3 का जबरदस्त टीजर, VIDEO

क्यों बढ़ी थी एनिमल की रिलीज डेट?

रिलीज डेट को आगे बढ़ाने पर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था, “हम 11 अगस्त को फिल्म रिलीज़ क्यों नहीं कर पा रहे हैं? इसका एकमात्र कारण गुणवत्ता है. यह एक सामान्य उत्तर, सामान्य उत्तर की तरह लग सकता है लेकिन तथ्य केवल गुणवत्ता का है… उदाहरण के लिए, फिल्म में सात गाने हैं, जब सात गानों को पांच भाषाओं में गुणा किया जाता है तो यह 35 गाने बन जाते हैं. 35 गाने, गीतकारों का अलग सेट, गायकों का अलग सेट, मैंने वास्तव में जो योजना बनाई थी उससे थोड़ा अधिक समय लगने वाला है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें