Animal: राम गोपाल वर्मा ने एनिमल की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अब सभी भारतीय एक ऐसे निर्देशक को प्यार…
रणबीर कपूर की एनिमल अब तक की उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी क्रेज दर्शकों में देखने को मिल रहा है. फैंस मूवी के सीन, डायलॉग, गाने को बार-बार इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं. निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने फिल्म को लेकर अपनी राय साझा की है.
Animal: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर है. 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमल संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित है, जिसमें रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी है. रिलीज होने के केवल दो दिनों के अंदर ही मूवी ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं. सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ दिख रही है. रणबीर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जो ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी क्रेज दर्शकों में देखने को मिल रहा है. फैंस मूवी के सीन, डायलॉग, गाने को बार-बार इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं. निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने फिल्म को लेकर अपनी राय साझा की है.
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म एनिमल को लेकर कही ये बात
निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने फिल्म एनिमल को लेकर अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर कई पोस्ट शेयर किए है. निदर्शेक ने एनिमल फिल्म से भारत के लोगों के लिए 5 बातें शेयर करते हुए लिखा, “1. भारतीय वही भारतीय नहीं हैं, जो पहले भारतीय सोचते थे. 2. अगर फिल्मों को एक कला का रूप माना जाता है और संस्कृति को प्रतिबिंबित करते हैं, एनिमल ने संस्कृति को फिर से परिभाषित किया है और जिसे पहले कला कहा जाता था उसे नष्ट कर दिया है. साथ ही उन्होंने एनिमल की बॉक्स ऑफिस सफलता को लेकर कहा हर भारतीय अब एक-दूसरे से परिचित हो चुका है कि हम सभी में किस तरह के एनिमल छिपा हैं.
5 TAKE AWAYS for the PEOPLE of INDIA from ANIMAL film
1.
Indians are not the same Indians , what the earlier Indians used to think2.
If films are believed to be an art form and reflect culture , ANIMAL has redefined culture and destroyed what was earlier called art3.
Every…— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 10, 2023
एनिमल के मेगा बॉक्स ऑफिस परो बोले- अब सभी भारतीय…
राम गोपाल वर्मा ने कहा कि मेगा बॉक्स ऑफिस साबित करता है कि अब सभी भारतीय एक ऐसे निर्देशक को प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं जिसे प्यार नहीं किया जाता और जिसका सम्मान नहीं किया जाता. वहीं, कुछ दिन पहले उन्होंने एनिमल की काफी तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, “एक और प्रतिभाशाली क्षण वह है, जब विजय अपने पूरी तरह से स्वस्थ होने पर बयान देने का जश्न मनाता है..!” उन्होंने आगे संदीप रेड्डी वांगा की सराहना की और कहा, “संदीप रेड्डी वांगा कृपया अपने पैरों की एक तस्वीर भेजें, ताकि मैं निम्नलिखित कारणों से उन्हें छू सकूं. आपने उस समय के सभी पारंपरिक फिल्म निर्माताओं के विश्वास के हर नियम को पूरी तरह से तोड़ दिया है.”
Also Read: Animal Box Office Collection Day 9: रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, जानें अबतक की टोटल कमाई
जब फूट-फूट कर रोए बॉबी देओल
वहीं, ‘एनिमल’ में अबरार हक की भूमिका निभाने वाले बॉबी देओल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. हाल ही में फिल्म के सक्सेस पार्टी में बॉबी से मिल रहे प्यार और समर्थन को देखकर काफी इम्प्रेस हो गए थे. उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो रोते दिखे थे. एक्टर ने कहा था, “आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. भगवान वास्तव में दयालु रहे हैं. उन्होंने फोटोग्राफरों से कहा, “इतना प्यार मिल रहा है इस फिल्म के लिए लगता है कि सपना देख रहा हूं.” जिसके बाद एक्टर अपनी कार में बैठने से पहले टिश्यू से आंसू पोंछते नजर आए थे.
एनिमल 2 को लेकर हो रही ये तैयारी
एनिमल के लास्ट क्रेडिट में, मेकर्स ने एनिमल पार्क नामक भाग दो की घोषणा की है. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के दूसरे पार्ट में खूब सारे ट्विस्ट देखने मिलेगा. रेडिफ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रणबीर कपूर ने एनिमल के लिए 80 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं और सीक्वल के लिए, 100 करोड़ रुपये लेगें. हालांकि अभी इसपर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है. एनिमल 2 में रणबीर डबल रोल निभाते दिखेंगे. कहा जा रहा है कि संदीप और एक्टर पहले ही सीक्वल पर चर्चा कर चुके हैं और रेड्डी स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं.