Anupam Kher: पत्नी किरण के साथ अपना बच्चा ना होने पर अनुपम खेर को खलती है कमी, कहा ‘एक खालीपन महसूस होने…’
Anupam Kher: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि कभी-कभी उन्हें अपने बच्चे न होने की कमी खलती है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने सौतेले बच्चे के बारे में भी बात की.
Anupam Kher: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर कई फिल्मों में पिता का किरदार निभा चुके हैं. लेकिन असल जिंदगी के उनका और उनकी पत्नी का एक भी बच्चा नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें कभी-कभी इस बात की कमी भी खलती है. इस बात का खुलासा खुद अनुपम खेर ने किया. दरअसल, अनुपम खेर और उनकी पहली पत्नी मधुमालती और किरण ने अपने पहले पति बिजनेसमैन गौतम बैरी को तलाक देने के बाद साल 1985 में शादी की थी. जब दोनों की शादी हुई थी तब किरण खेर के बेटे सिकंदर चार साल के थे. ऐसे में शादी के बाद एक्टर ने सिकंदर को अपनाकर उन्हें अपना नाम दिया.
अनुपम खेर को खलती है अपने बच्चे की कमी
अनुपम खेर से हाल ही में शुभांकर मिश्रा ने एक इंटरव्यू में सवाल किया कि, क्या उन्हें अपने बच्चे की कमी महसूस होती है? तो इसपर अनुपम खेर जवाब देते हुए कहते हैं कि, “मुझे पहले ऐसा नहीं लगता था, लेकिन अब कभी-कभी लगता है. पिछले सात-आठ सालों से ऐसा लगने लगा है कि काश! मेरा खुद का बच्चा होता. ऐसा नहीं है कि मैं सिकंदर के साथ खुश नहीं हूं. लेकिन, एक बच्चे को बड़ा होता देखना खुशी की बात होती है. मैं चाहता तो इस सवाल का जवाब देने से बच भी सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. ये मेरे जीवन की कोई त्रासदी नहीं है. लेकिन, हां! कभी-कभी लगता है कि होता तो अच्छा होता.”
खालीपन महसूस होता है
अनुपम खेर ने आगे कहा, “पहले मैं अपने काम में व्यस्त रहता था, लेकिन 50-55 साल की उम्र के बाद, मुझे एक खालीपन महसूस होने लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि किरण अपने कामों में व्यस्त हैं, और सिकंदर अपने कामों में. मेरा एनजीओ है: ‘अनुपम खेर फाउंडेशन’. वहां मैं बच्चों के साथ काम करता हूंहम बच्चों के साथ बहुत काम करते हैं, और कभी-कभी जब मैं वहां अपने दोस्तों के बच्चों और इस तरह की चीजों को देखता हूं. तो मुझे बच्चों की कमी खलती है. लेकिन, यह खोने का एहसास नहीं है.”