अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर एक नया मेहमान आने वाला है. इसे सुनकर सेलेब्स से लेकर फैंस दोनों को सोशल मीडिया पर बधाईयां दे रहे है. अनुष्का ने विराट के साथ फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘और फिर, हम तीन थे! जनवरी 2021 में आ रहा है.’ इस फोटो में अनुष्का का बेबी बंप नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट की तसवीरें काफी पसन्द की जाती है. दोनों की तसवीरें इंटरनेट पर आते ही मिनटों पर वायरल हो जाती है, जिनमें उनकी शानदार केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे थे. इनका सोशल मीडिया अकाउंट विरुष्का की रोमांस और क्यूट तस्वीरों से भरा हुआ है.
दोनों की पहली मुलाकात 2013 में एक शैम्पू एड के दौरान हुई. जहां दोनों ने ये एड शूट किया. उस वक्त कोहली भी शानदार फॉर्म में थे और अनुष्का की फिल्में हिट हो रही थीं. दोनों अपनी-अपनी फील्ड में पांव जमा चुके थे.
अनुष्का और विराट 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी. विराट और अनुष्का के पावरफुल कपल कहे जाते हैं.
Posted By: Divya Keshri