AR Rahman Net Worth: कभी 50 रुपये थी पहली सैलरी, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं एआर रहमान, जानें नेटवर्थ

AR Rahman Net Worth: 'मद्रास के मोजार्ट' के नाम से मशहूर एआर रहमान की आवाज का फैन हर कोई है. उनके गाने सुनते ही हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. आज उनके 58वें जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.

By Divya Keshri | January 6, 2025 9:10 AM
an image

AR Rahman Net Worth: संगीत के उस्ताद एआर रहमान का आज 58वां बर्थडे हैं. एआर रहमान ने अपने संगीत करियर के लंबे सफर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में 145 से अधिक फिल्मों के लिए गाने और तैयार किए हैं. मद्रास के मोजार्ट के नाम से मशहूर रहमान के गाने और संगीत के दीवाने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैले हुए हैं. आज उनके बर्थडे पर हम आपको उनके नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

एआर रहमान की फीस

एआर रहमान एक सॉन्ग के लिए तगड़ी फीस चार्ज करते हैं. मिंट, हिंदुस्तान टाइम्स और टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर प्रति गीत लगभग 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार वह लाइव परफॉरमेंस के लिए वह 1 से 2 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. उनके पास चेन्नई, लॉस एंजिल्स और दुबई जैसे प्रीमियम स्थानों में आलीशान घर हैं. साथ ही साथ मुंबई, लंदन और लॉस एंजिल्स में उनका स्टूडियो भी हैं.

एआर रहमान की नेटवर्थ

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने बताया था कि उनकी पहली सैलरी 50 रुपये थी, जो उन्होंने रिकॉर्ड प्लेयर ऑपरेटर के तौर पर कमाया था. सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के अनुसार, एआर रहमान की नेटवर्थ 2100 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, जिसमें 93.87 लाख रुपये की वोल्वो एसयूवी, 1.08 करोड़ रुपये की जगुआर, 2.86 करोड़ रुपये की मर्सिडीज शामिल हैं.

एआर रहमान की पर्सनल लाइफ

एआर रहमान कुछ महीने पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थे. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद तलाक ले लिया. आर रहमान ने 1995 में सायरा बानो से निकाह किया था और कपल के तीन बच्चे – खतीजा, रहीमा और अमीन हैं.

यह भी पढ़ें- AR Rahman Divorce: एआर रहमान संग निकाह के 29 साल बाद क्यों पत्नी सायरा बानो ने तोड़ा रिश्ता, प्रेस नोट में किया खुलासा

Exit mobile version